21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Firozabad Fire News: फिरोजाबाद में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, घर में जिंदा जले एक ही परिवार के 6 लोग

Firozabad News: जसराना थाना क्षेत्र के कस्बा पाढम में मंगलवार शाम को भीषण अग्निकांड में 6 लोगों की मौत हो गई. बेसमेंट में बने फर्नीचर शोरूम में शाम 6:30 बजे लगी आग तीसरी मंजिल तक पहुंच गई. जहां बने आवास में 9 लोग रहते हैं जिसमें से 6 लोगों की आग में फंसने के कारण मौत हो गई.

Firozabad News: फिरोजाबाद के जसराना थाना क्षेत्र के कस्बा पाढम में मंगलवार शाम को भीषण अग्निकांड में 6 लोगों की मौत हो गई. बेसमेंट में बने फर्नीचर शोरूम में शाम 6:30 बजे लगी आग तीसरी मंजिल तक पहुंच गई. जहां बने आवास में 9 लोग रहते हैं जिसमें से 6 लोगों की आग में फंसने के कारण मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची करीब 18 फायर ब्रिगेड और 12 थानों की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.

पुलिस और फायर ब्रिगेड ने 3 लोगों को सकुशल निकाला

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने 3 लोगों को सकुशल निकाल लिया, जबकि सभी 6 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बचाव कार्य के निर्देश दिए, और हादसे में मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए के मुआवजे देने का ऐलान किया.

फर्नीचर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना जसराना के कस्बा पाढम के बाजार में रमन राजपूत का 3 मंजिला मकान है. राजपूत के मकान में स्थित बेसमेंट में फर्नीचर और ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार होता है. वहीं दूसरी और तीसरी मंजिल पर उनका और दो बेटों का परिवार की रहता है. दरअसल, मंगलवार की शाम 6:30 बजे बेसमेंट के फर्नीचर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि फर्नीचर के गोदाम में लगते ही तेजी से बढ़ने लगी और मकान के ऊपरी हिस्से में भी पहुंच गई.

रमन और नितिन निकल आए थे घर से बाहर

घर में लगी आग को बढ़ते देख कारोबारी रमन राजपूत और उनका छोटा बेटा नितिन घर के बाहर आ गया. लेकिन परिवार के बाकी सदस्य बाहर नहीं निकल सके. वहीं आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई और उन्होंने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई.

18 दमकल वाहनों पाया आग पर काबू

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन जब दो-तीन गाड़ी से भी आग पर काबू नहीं पाया गया तो पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड की और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. इसके बाद करीब 18 दमकल वाहनों और करीब 12 थानों की पुलिस द्वारा घर में फंसे हुए लोगों को निकालने का कार्य शुरू किया गया.

हादसे में इन 6 लोगों की हुई मौत

घटना की भयावहता को देखते हुए जिले के डीएम व एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने में जुट गए. ऐसे में बमुश्किल राहत बचाव कार्य किया गया, लेकिन 6 लोगों के घर में फंसने के कारण अंदर ही मौत हो गई. फिलहाल, मृतकों के शव पुलिस ने बाहर निकाल लिए हैं. आग के कारण मरने वालों की पहचान मनोज कुमार पुत्र रमन प्रकाश 35 वर्ष, नीरज पत्नी मनोज कुमार 35 वर्ष, हर्ष पुत्र मनोज कुमार 12 वर्ष, भारत पुत्र मनोज 8 वर्ष, शिवानी पत्नी नितिन 33 वर्ष और तेजस्वी पुत्री नितिन 3 माह के रूप में हुई है.

सीएम योगी ने जताया दुख, आर्थिक मदद का किया ऐलान

जिले में हुई आग की हृदय विदारक घटना में छह लोगों की मौत का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर तेजी से राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने हादसे में मृत हुए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता राशी दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में हुई जनहानि पर दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है.

रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel