12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSSSC Recruitiment Result: अवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 के अंतर्गत विभिन्न विभागों के रिक्त 672 पदों पर चयन के लिए आयोजित लिखित परीक्षा (मुख्य) के परिणाम जारी कर दिए हैं.

UPSSSC: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न कराने और परिणाम घोषित होने के बाद अब प्रसाशन परीक्षा और भर्ती प्रक्रिया में जुट गया है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 के अंतर्गत विभिन्न विभागों के रिक्त 672 पदों पर चयन के लिए आयोजित लिखित परीक्षा (मुख्य) के परिणाम जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार परीक्षा के परिणाम आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं.

इन पदों पर होगा चयन

आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के मुताबिक, रिक्त पदों के सापेक्ष श्रेणीवार दो गुना, 1861 अभ्यर्थियों को अर्हता, अभिलेखादि परीक्षण के लिए अर्ह घोषित किया गया है. इस परीक्षा के आधार पर सहायक चकबंदी अधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक, अधिशासी अधिकारी (नगर पंचायत), विपणन निरीक्षक और राजस्व निरीक्षक (नगर पंचायत) के पदों पर चयन होना है.

आयोग के वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

इसके अलावा अर्हता, अभिलेख परीक्षण के बारे में आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य परीक्षा के परिणाम से संबंधित लंबवत व क्षैतिज आरक्षण के अनुसार श्रेणीवार कट ऑफ जारी कर दिया गया है. इसे आयोग की वेबसइट https://upsssc.gov.in/ पर देखा जा सकता है।

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel