15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aligarh: सितंबर में आ सकती है लंपी वायरस की वैक्सीन, अलीगढ़ में 1630 गोवंश संक्रमित, पशु पैंठ पर लगी रोक

Aligarh News: सितंबर में कभी भी लंपी वायरस की वैक्सीन आ सकती है. अलीगढ़ में भी लगातार लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अब तक 1630 गोवंश इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि...

Aligarh News: गोवंश में लंपी वायरस स्किन डिसीज से घबराए पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है. अगले महीने सितंबर में कभी भी लंपी वायरस की वैक्सीन आ सकती है. अलीगढ़ में भी लगातार लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अब तक 1630 गोवंश इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 पशु की मौत भी हो चुकी है. जिला प्रशासन ने पशु पैंठ और अन्य जिलों में पशुओं की आवाजाही पर रोक लगा दी है.

अगले महीने तक आ सकती है लंपी वायरस की वैक्सीन

देश में जिस तरह से दिन-ब-दिन लंपी वायरस के संक्रमित पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बीमारी के लिए वैक्सीन को लेकर काम चल रहा है. अलीगढ़ के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि शासन स्तर से बातचीत चल रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अगले 10-15 दिन यानी सितंबर माह में वैक्सीन आ सकती है. अभी फिलहाल, विभाग बीमार गोवंश का इलाज गोलियों, इंजेक्शन से व पशु पालक घरेलू तरीकों से उपचार कर रहे हैं.

अलीगढ़ में 1630 गोवंश हो चुके हैं संक्रमित

अलीगढ़ में कल मंगलवार का रिकॉर्ड देखें तो जिले में 874 गोवंश और बीमारी की चपेट में आए, इस तरीके से अलीगढ़ में अब तक 1630 गोवंश लंपी वायरस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं. अलीगढ़ के टप्पल ब्लॉक में सबसे ज्यादा वायरस संक्रमित पशु मिले हैं, वहां एक दर्जन गांव में 969 गोवंश संक्रमित मिले हैं.

अलीगढ़ जनपद में लंपी वायरस स्किन डिसीज से हुई मौतों को लेकर असमंजस की स्थिति है. विभाग कुछ बता रहा है, तो पशुपालक कुछ और दावा कर रहे हैं. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी सिंह ने बताया कि अभी तक लंपी वायरस से केवल 1 मौत 22 अगस्त को पिसावा के जलालपुर में एक गाय की हुई थी. पिसावा के पशुपालक, जो 6 गोवंश के मरने का दावा कर रहे हैं, वह सही नहीं है. पशुओं की मृत्यु हुई होंगी, परंतु यह कह देना कि वह लंपी वायरस से हुई है, सही नहीं है.

पशु पैंठ और अन्य जिलों में पशु की आवाजाही पर रोक

लंपी वायरस को देखते हुए अलीगढ़ जिला प्रशासन ने गांव देहात क्षेत्र में लगने वाली साप्ताहिक पशु पैंठ पर रोक लगा दी है, वहीं एक जिले से दूसरे जिले में पशुओं के लाने-ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

पशु चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द

जनपद में लगातार बढ़ रहे लंपी वायरस के प्रकोप को देखते हुए पशु चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सुबह से ही 10 टीमें पशुओं की जांच के लिए निकल जाती हैं. अब तक कुल 60 हजार गोवंश की जांच हो चुकी है, जिसमें टप्पल, जट्टारी, तकीपुर में 32 हजार, चंडौस के वीरपुरा में 9.5 हजार पशुओं की जांच की गई है. जांच में लगे पशु चिकित्सकों व अन्य से प्राप्त रिपोर्ट को हर दिन शासन को पर भेजा जा रहा है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel