10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP में चुनाव से पहले अवैध शराब की बढ़ी मांग, बरेली पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब भट्टी, दो गिरफ्तार

Bareilly News: यूपी में चुनाव को देखते हुए शराब की मांग बढ़ने लगी है. अब पुलिस ने इस ओर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की भट्टी पकड़ी है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

Bareilly News: यूपी विधानसभी चुनाव को लेकर जैसे-जैसे सरगर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे प्रदेश में शराब की तस्करी भी बढ़ती जा रही है. चुनाव को लेकर हर रोज शराब की मांग बढ़ने लगी है. अब बारादरी थाना पुलिस ने इस ओर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की भट्टी पकड़ी है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है.

इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया कि एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एएसपी साद मियां खां ने चुनाव को लेकर टीम का गठन किया है. गुरुवार को पुलिस टीम को सूचना मिली की गंगापुर में ही एक मकान में अगामी चुनावों के कारण बढ़ रही शराब की मांग को लेकर अवैध रुप से कच्ची शराब बनाने का काम चल रहा है.

इसके बाद पुलिस टीम चौकी इंचार्ज श्यामगंज के नेतृत्व में गंगापुर पहुंची. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने अपना नाम गंगापुर बड़ाकुआं निवासी भगवत शरण और नन्हे उर्फ राजेन्द्र बताया है. बारादरी पुलिस को आरोपियों के पास से 90 लीटर शराब, अवैध शराब बनाने के उपकरण चूल्हा, ड्रम, गैस सिलेंडर और भगोना भी बरामद हुआ है. आरोपियों के खिलाफ बारादरी पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

Also Read: Corona Vaccination in UP : तीसरी लहर के लिए सीएम योगी ने उठाया ये कदम, यूपी में आज से सभी 75 जिलों में 18 प्लस को लगेगा वैक्सीन

आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का एलान हो चुका है. जिसके बाद से शराब की तस्करी भी पूरे राज्य में बढ़ चुकी है. हर रोज पुलिस किसी न किसी तस्कर को अवैध शराब ले जाते गिरफ्तार करते है. बावजूद इसके तस्कर बाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं.

Also Read: ‘डबल इंजन’ ट्रेन का टिकट नहीं मिलने वालों को डग्गामार वाहन का ‘ब्लैक’ टिकट दे रहे सपा- स्वतंत्र देव सिंह

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel