35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत, पोस्टमार्टम को आईवीआरआई भेजा

यह तेंदुआ कहां से आया था, वन विभाग की टीम जांच में जुटी है. आइवीआरआई में पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए की मौत का सही राज पता लगेगा. तेंदुए का पोस्टमार्टम पैनल से कराया जाएगा. पोस्टमार्टम सोमवार को होने की बात की जा रही है.

Bareilly: प्रदेश के बरेली-शाहजहांपुर हाईवे पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है. शाहजहांपुर जनपद के तिलहर थाना क्षेत्र के हाजी नगला गांव के पास एक तेंदुए को सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वाहनों का आवागमन हुआ प्रभावित

राहगीरों ने सड़क पर तेंदुआ देखा, तो उनके होश उड़ गए. काफी देर वाहनों का आवागमन रुक गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को जानकारी दी. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत तेंदुए का शव मौके से हटाया. कुछ देर बाद मौके से वाहनों का संचालन शुरू कराया गया. वहीं तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई भेजा जा रहा है.

तेंदुए के सिर पर वाहन से लगी टक्कर

यह तेंदुआ कहां से आया था, वन विभाग की टीम जांच में जुटी है. आइवीआरआई में पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए की मौत का सही राज पता लगेगा. तेंदुए का पोस्टमार्टम पैनल से कराया जाएगा. पोस्टमार्टम सोमवार को होने की बात की जा रही है. तेंदुए के सिर पर वाहन की टक्कर लगी है. इससे उसके खून का भी बहाव हुआ. संभावना जताई जा रही है कि ब्रेन हेमरेज से मौत होने की तेंदुए की मौत हुई.

शिकार की तलाश में निकलने की उम्मीद

उत्तराखंड और पड़ोसी जनपद पीलीभीत के जंगल से तेंदुए के भटककर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि, वन विभाग की टीम का कहना है कि तेंदुआ शिकार की तलाश में भटक गया होगा, जो हाईवे तक पहुंच गया.

Also Read: UP News: बरेली की आबोहवा फिर हुई जहरीली, खराब स्थिति में आया AQI, जानें खुद को कैसे रखें सुरक्षित…
पोस्टर्माटम के बाद होगा अंतिम संस्कार

तेंदुआ का आईवीआरआई में पोस्टमार्टम होगा. इसके बाद वन विभाग की टीम उसका अंतिम संस्कार कराएगी. वहीं अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी. वाहन की तलाश में सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जाएंगे, जिससे पता चल सके कि किस वाहन की टक्कर से ये हादसा हुआ है या फिर तेंदुए की मौत की कोई और वजह है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें