30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Job Fraud: नौकरी के नाम पर 50 हजार से अधिक बेरोजगारों को ठगा, ओडिशा पुलिस ने अलीगढ़ से किया गिरफ्तार

ओडिशा ईओडब्लू (Odisha EOW) की टीम 27 दिसंबर की रात को अलीगढ़ पहुंची थी. जफर नाम के एक व्यक्ति को अलीगढ़ (Aligarh) के जमालपुर से गिरफ्तार किया है. जो नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगने वाले एक गिरोह का हिस्सा है. इस गिरोह ने ओडिशा, कनार्टक, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात के बेरोजागारों को ठगा है.

Aligarh: ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले जफर नाम के एक व्यक्ति को अलीगढ़ (Aligarh) के जमालपुर से गिरफ्तार किया है. जफर अलग-अलग राज्यों में नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगने वाले एक गिरोह का हिस्सा है. इस गिरोह ने अब तक पांच राज्यों में 50 हजार से अधिक लोगों को ठगा है. यह देश का सबसे बड़ा जॉब फ्रॉड (Job Fraud) माना जा रहा है. ओडिशा पुलिस जफर को वारंट बी पर अपने साथ ले गयी है.

ओडिशा ईओडब्लू की टीम पहुंची अलीगढ़ 

सूत्रों के अनुसार ओडिशा ईओडब्लू (Odisha EOW) की टीम 27 दिसंबर की रात को अलीगढ़ पहुंची थी. यहां उन्होंने स्थानीय पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस को बताया गया कि जमालपुर में रहने वाला जफर अहमद नौकरी को नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का सदस्य है. यह गिरोह फेक वेबसाइट (Fake Website)बनाकर नौकरी की तलाश करने वाले बेरोजगारों को (Fake Job Offer) आकर्षित करते थे. इसके बाद वह बेरोजगारों को ठगी का शिकार बनाते थे.

Also Read: सीएम योगी ने किया UPPSC की नई वेबसाइट का शुभारंभ, OTR से मिलेगा ये लाभ, बनाया जाएगा एकीकृत आयोग…
पांच राज्यों के बेरोजगारों को लगाया चूना

ईओडब्लू ओडिशा की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सिविल लाइंस जमालपुर हमदर्द नगर निवासी रज्जाक अहमद के बेटे जफर अहमद को गिरफ्तार किया. जफर और उसका गिरोह 2020 में कोरोना लॉकडाउन के समय एक्टिव हुआ था. इस गिरोह ने ओडिशा, कनार्टक, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात के बेरोजागारों को निशाना बनाया. अनुमान लगाया जा रहा है कि कुल 50 हजार से अधिक लोगों को नौकरी के नाम ठगा गया है.

कॉल सेंटर भी चलाता है गिरोह

बताया जा रहा है कि पकड़ा गया जफर इंजीनियर है. इस ठगी रैकेट में शामिल अन्य आरोपी भी उच्च शिक्षित हैं. यह टीम अपना एक कॉल सेंटर भी चलाती है. जिसमें 50 से अधिक लोग हैं. इस कॉल सेंटर में जमालपुर व आसपास के इलाके के युवाओं को नौकरी दी गयी थी. ईओडब्लू की टीम के अनुसार इस गिरोह ने अब तक 01 हजार से अधिक सिम कार्ड, 500 से अधिक मोबाइल फोन, 100 से अधिक बैंक एकाउंट इस्तेमाल किया है. एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत जफर अहमद की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

Job Fraud क्या है? (What is job fraud)

जॉब फ्रॉड (Job Fraud) को समझना बहुत आसान है. नौकरी की बात करते समय या ऑफर लेटर आने पर कुछ चीजों का ध्यान रखकर fake job offer से बचा जा सकता है. जैसे…

  • स्पैम ई-मेल (Spam Email) के जरिए जॉब (Job) से जुड़ी सूचना मिलना

  • शैक्षिक योग्यता (Qualification) या अनुभव (Experience) कम होने पर भी अच्छे वेतन (Salary) का लालच

  • फर्जी वेबसाइट (Fake Website) के जरिए नौकरी (Job) का प्रचार-प्रसार

  • नौकरी (Job) देने से पहले रुपयों की मांग करना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें