11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पॉलिटिकल पार्टीज में फंडिंग को लेकर फर्जीवाड़े की जांच करने लखनऊ और कानपुर पहुंची आयकर विभाग की टीम

गोपाल राय केंद्रीय लोक शिकायत और जांच संस्थान नाम से संस्था चलाते हैं. पॉलिटिकल पार्टीज में फंडिंग को लेकर फर्जीवाड़े के बाद आयकर विभाग ने यह कदम उठाया है. आयकर विभाग की टीम सुबह करीब 9 बजे उनके घर पहुंची और छापामारी शुरू कर दी. हालांकि इस दौरान टीम के हाथ क्या लगा है, इसका पता नहीं चल सका है.

IT Raid In UP आयकर विभाग के अधिकारियों ने लखनऊ के छितवापुर में गोपाल राय के घर पर छापा मारा. गोपाल राय केंद्रीय लोक शिकायत और जांच संस्थान नाम से संस्था चलाते हैं. पॉलिटिकल पार्टीज में फंडिंग को लेकर फर्जीवाड़े के बाद आयकर विभाग ने यह कदम उठाया है. आयकर विभाग की टीम सुबह करीब 9 बजे उनके घर पहुंची और छापामारी शुरू कर दी. हालांकि इस दौरान टीम के हाथ क्या लगा है, इसका पता नहीं चल सका है.

यूपी के 24 शहरों में चल रहा छापा

जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स की टीम यूपी के 24 शहरों में छापेमारी कर रही है. इस दौरान टीम ने कानपुर में जनराज्य पार्टी के कार्यालय व राष्ट्रीय आरएस यादव व एक अन्य के घर व दफ्तर पर छापा मारा है. साथ ही काकादेव में किदवई नगर वाई ब्लाक में रविशंकर सिंह यादव और पार्टी कार्यालय केशव नगर डब्लू ब्लॉक तथा किदवई नगर में की जा रही है. आयकर विभाग ने चुनाव आयोग के निर्देश के बाद ऐसे राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, जो लगातार चंदा वसूल रहे हैं लेकिन चुनावी प्रक्रिया में कोई भागीदारी नहीं कर रहे हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel