10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP: आतंकी संगठन अंसार गजवा-वा-तुल से जुड़ा है मंदिर के हमलावर अब्बासी के तार? तलाकशुदा पत्नी से भी पूछताछ

Gorakhnath Temple Attack: जानकारी के मुताबिक एटीएस की टीम अंसार गजवा-वा-तुल से मुर्तज़ा अब्बासी के संबंधों की जांच कर रही है. बता दें कि पिछले साल लखनऊ में अंसार गजवा-वा-तुल के दो आतंकी गिरफ्तार हुए थे. गिरफ्तार हुए एक आतंकी के घर से प्रेशर कुकर बम बरामद हुआ था.

Gorakhnath Temple Attack: गोरखपुर स्थित प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में रविवार देर शाम हुई घटना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. गोरखनाथ मंदिर में हमले के मामले में पुलिस की जांच में कई अहम खुलासे हो रहे हैं. अब तक गोरखनाथ मंदिर हमले मामले की जांच आतंकी कनेक्शन की बात भी सामने आ रही है. बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले का मुख्य आरोपी मुर्तजा अब्बासी (Murtaza Abbasi) की आंतकी कनेक्शन की बात अब सामने आ रही है. बता दें कि आतंकी संगठन अंसार गजवा-वा-तुल से आरोपी मुर्तजा अब्बाजी के कनेक्शन की बात कही जा रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एटीएस की टीम अंसार गजवा-वा-तुल से मुर्तज़ा अब्बासी के संबंधों की जांच कर रही है. बता दें कि पिछले साल लखनऊ में अंसार गजवा-वा-तुल के दो आतंकी गिरफ्तार हुए थे. गिरफ्तार हुए एक आतंकी के घर से प्रेशर कुकर बम बरामद हुआ था. वहीं यूपी एटीएस की टीम गुजरात एटीएस और कोयंबटूर पुलिस से भी संपर्क साधा है और नेपाल से भी जानकारी जुटाने की कार्यवाही शुरू हो गई है. वहीं ये भी जानकारी मिली है कि एटीस की टीम मुर्तजा की तलाकशुदा पत्नी से भी पूछताछ करेगी. पुलिस की टीम आरोपी की तलाकशुदा पत्नी के घर गाजीपुर भी पहुंच चुकी है.

Also Read: Gorakhnath Temple Attack: मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा के पिता ने बेटे को लेकर किया बड़ा खुलासा

सोमवार को कोर्ट ने मुर्तजा को पुलिस की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है. आरोपी के कई जगहों से संबंध सामने आ रहे हैं ,इसलिए तमाम तथ्यों को परखने के लिए उसे 14 दिन के लिए पुलिस की कस्टडी रिमांड में मांगा गया था. पुलिस की इस अर्जी पर कोर्ट ने सात दिन के लिए मुर्तजा को कस्टडी में देने का आदेश दिया है. वहीं गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले का आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी पर उसके पिता ने अब बड़ा खुलासा किया है. अरोपी के पिता मुनीर अहमद अब्बासी ने अपने एक बयान में कहा कि उनका बेटा दिमागी रूप से ठीक नहीं है और उसका काफी दिनों से इलाज चल रहा था.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel