19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तर प्रदेश में मंकीपॉक्स की दस्तक? 5 साल की बच्ची में दिखा लक्षण, डिप्टी सीएम ने दी बड़ी जानकारी

Uttar Pradesh News: यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि गाजियाबाद मामला संदिग्ध है और निगरानी में है. सैंपल के जांच के लिए आईसीएमआर एनआईवी पुणे भेजे गए हैं. बता दें कि गाजियाबाद में 5 साल की एक बच्ची में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने की बात सामने आयी थी.

Uttar Pradesh News: गाजियाबाद में एक पांच वर्षीय बच्ची में मंकीपॉक्स (Monkeypox) बीमारी जैसे लक्षण मिलने का मामला सामने आया है. पांच वर्षीय बच्ची को उसके शरीर पर खुजली और चकत्ते की शिकायत के बाद उसका मंकीपॉक्स टेस्ट (Monkeypox Test) किया जा रहा है. इसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे भेज दिए हैं. वहीं इस बारे में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी जानकारी दी है.

यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि गाजियाबाद मामला संदिग्ध है और निगरानी में है. सैंपल के जांच के लिए आईसीएमआर एनआईवी पुणे भेजे गए हैं. बता दें कि गाजियाबाद में 5 साल की एक बच्ची में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने की बात सामने आयी थी. बच्ची खुजली से परेशान थी और इसके शरीर पर चक्कतों भी पड़ रहे थे. गाजियाबाद के सीएमओ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उस बच्ची को स्वास्थ्य संबंधी कोई दूसरी समस्या नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि न ही वह और न उसके कोई करीबी रिश्तेदार पिछले एक महीने के दौरान विदेश यात्रा पर गए हैं.

Also Read: UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्‍द होंगे जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट
क्या है मंकीपॉक्स

मंकीपॉक्स जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाला वायरस है. इसमें चेचक के रोगियों जैसे लक्षण होते हैं. इसका कोई सटीक इलाज नहीं है. संक्रामक होने के बावजूद इसे कम गंभीर माना जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह बीमारी जानलेवा नहीं है. इसके बावजूद संक्रमण से बचाव के लिये सावधान रहने की जरूरत है.

जानें क्या हैं लक्षण

  • मंकी पॉक्स वायरस त्वचा, आंख, नाक या मुंह के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है

  • संक्रमित जानवर के काटने या उसके खून, शरीर के तरल पदार्थ या फिर उसको छूने से हो सकता है

  • मंकी पॉक्स संक्रमित जानवर का मांस खाने से भी हो सकता है

  • मंकीपॉक्स के लक्षण बुखार, दाने और सूजी हुई लिम्फ नोड्स हैं और इससे कई तरह की मेडिकल कॉम्पलिकेशन्स हो सकती हैं.

  • मंकीपॉक्स आमतौर पर 2 से 4 सप्ताह तक रहता है.

  • मंकीपॉक्स का इलाज चेचक के समान किया जाता है.

  • मंकीपॉक्स चेचक की तुलना में कम संक्रामक है और कम गंभीर है.

  • चेचक के टीके भी मंकीपॉक्स से सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel