19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kanpur: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 100 बेड के PICU का किया उद्घाटन, हैलट में ढूंढते रहे डॉक्टर और नर्स..

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब ओपीडी के बाहर पर्चा बनवाने के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. अब मरीज मेडिकल कॉलेज के एप पर ही डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले सकेंगे और फीस भी एप से ही भरी जा सकेगी.

Kanpur: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार को कानपुर के हैलट अस्पताल पहुंचे. यहां पर उन्होंने 100 बेड के पीआईसीयू का उदघाटन किया. कार्यक्रम खत्म होने के बाद उन्होंने हैलट अस्पताल के ओपीडी का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने ओपीडी का पर्चा बनवा रहे लोगों से हाल चाल लिया और उनकी समस्याओं को पूछा.

मंगलवार को पूरे प्रदेश में होगी मॉक ड्रिल

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा हैं. प्रदेश में मेडिकल कॉलेज में ही नर्सिंग कॉलेज का भी संचालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 27 दिसम्बर को पूरे प्रदेश भर में कोविड की तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा.

मरीजों को कतार में खड़ा होने से मिलेगी निजात

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब ओपीडी के बाहर पर्चा बनवाने के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. अब मरीज मेडिकल कॉलेज के एप पर ही डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले सकेंगे और फीस भी एप से ही भरी जा सकेगी. एप से अपॉइंटमेंट लेने पर ओपीडी के बाहर लाइन लगाने से निजात तो मिलेगी ही, साथ ही डॉक्टरों का भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

Also Read: स्वामी कैलाशानंद मामले में साजिशकर्ता की रिमांड मांगेगी पुलिस, बागपत-हरिद्वार ले जाकर होगी पूछताछ
डिप्टी सीएम के सामने महिला ने किया हंगामा

उपमुख्यमंत्री के दौरे के दौरान उनके सामने कल्यानपुर की रहने वाली एक महिला ने जमकर हंगामा किया. महिला ने रोते हुए डिप्टी सीएम से शिकायत की. उसने कहा कि उसका पति एक साल से गायब है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. लेकिन, अभी तक उसके पति को खोजा नहीं जा सका हैं. महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसे पागल बनाने की कोशिश की जा रही है. महिला की शिकायत को लेकर डिप्टी सीएम ने पुलिस को सुनवाई करने के निर्देश दिए हैं.

हैलट में नहीं मिले डॉक्टर और नर्स

डिप्टी सीएम हैलट में PICU का उद्घाटन करने के बाद जब वापस जा रहे थे, तो उनका काफिला हैलट अस्पताल में रुक गया. इस दौरान उन्होंने एक मरीज के परिजन को देखा. मौके पर कोई डॉक्टर और नर्स नहीं थी. इस पर इलाज के लिए डिप्टी सीएम ने मेडिकल स्टाफ को कई बार आवाज लगाई. लेकिन, कोई भी स्टाफ नहीं आया. डिप्टी सीएम पांच मिनट तक वार्ड में कोई है, ‘इधर आओ, नर्स को बुलाओ कहते रहे’. इसके बाद वह खुद नर्स के पास तक चलकर पहुंचे. हालांकि तब तक नर्स दौड़ती हुई बाहर आ रही थी.

मरीज को ढूंढने में मदद कीजिए

नर्स को देखते हुए डिप्टी सीएम ने बुजुर्ग को आगे किया और कहा कि इनका मरीज नहीं मिल रहा है. ढूंढने में जरा मदद कीजिए. रहने खाने की व्यवस्था न हो तो वो भी करवा दीजिए. नर्स की हामी भरते ही उन्होंने तीमारदार का नम्बर लिया और चले गए. डिप्टी सीएम का स्टॉफ को बुलाते हुए वीडियो भी लोगों ने बना लिया. इसकी लोगों के बीच चर्चा हो रही है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel