27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी ने बरेली में की योजनाओं की बार‍िश, दे रहे आवासीय योजना और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट

करीब 25 मिनट बाद तक मुख्यमंत्री ने नगर निकाय चुनाव को लेकर बरेली के नेताओं से नब्ज टटोली.जनप्रतिनिधियों ने कुछ समस्याएं भी गिनाई. इसके बाद बीडीए उपाध्यक्ष जोगेंद्र कुमार ने रामगंगा आवास योजना के बारे में जानकारी दी.इस पर मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए आवासीय योजना बनने को कहा.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा में जनसभा कर बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर 40 मिनट देरी से करीब 2:30 बजे लैंड हुआ. मुख्यमंत्री ने लंच करने के बाद बरेली के सांसद संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, यूपी के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉ.अरुण कुमार सक्सेना, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, डॉ. राघवेंद्र शर्मा,संजीव अग्रवाल, मेयर डॉ. उमेश गौतम और जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, जिला और महानगर अध्यक्ष से एयरवेस के लाउंज में मुलाकात की.

करीब 25 मिनट बाद तक मुख्यमंत्री ने नगर निकाय चुनाव को लेकर बरेली के नेताओं से नब्ज टटोली.जनप्रतिनिधियों ने कुछ समस्याएं भी गिनाई. इसके बाद बीडीए उपाध्यक्ष जोगेंद्र कुमार ने रामगंगा आवास योजना के बारे में जानकारी दी. इस पर मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए आवासीय योजना बनने को कहा. बीडीए उपाध्यक्ष ने जल्द ही आवासीय योजना का प्रोजेक्ट बनाने का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री ने बरेली में सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट शुरू कराने को कहा.

सीएम योगी बोले, बरेली में सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट न चलने के कारण कूड़ा निस्तारण सही से नहीं हो पा रहा है.हर घर जल योजना पर काम करने की बात कही. मुख्यमंत्री ने निराश्रित पशु आश्रय ग्रह को लेकर कहा कि बरेली मंडल को पशुओं को आश्रय देने का उदाहरण पेश करना होगा.निराश्रित पशुओं को संरक्षण देने की योजना में कोई कमी न होने की बात कही.कैबिनेट मंत्री मंत्री धर्मपाल सिंह और विधायक डॉ.डीसी वर्मा से लंबी वायरस को लेकर भी जानकारी ली.उन्होंने बताया कि मंडल में लंबी वायरस का असर नहीं है.यहां सभी जानवरों के वैक्सीनेशन होने की जानकारी दी.

डॉ. डीसी वर्मा ने उठाया रबर फैक्ट्री का मुद्दा

मीरगंज के विधायक डॉ.डीसी वर्मा ने मुख्यमंत्री से रबड़ फैक्ट्री का निस्तारण कराने की मांग की. बोले, 9 नवंबर को तारीख है.तारीख पर सॉलिसिटर जनरल को भेजकर मामला निपटाने की बात की. जिससे लोगों का बकाया भुगतान हो सके. विधायक ने बरेली में एम्स का मामला भी रखा. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा केंद्र को प्रस्ताव भेजा जा चुका है.जल्द हो जाएगा. इसके अलावा उन्होंने 100 से अधिक परियोजनाओं के प्रस्ताव मुख्यमंत्री को सौंपे.मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण, पुल और पुलियों के निर्माण को जल्द मंजूरी का भरोसा दिलाया.

पत्रकार कालोनी के निर्माण की मांग

बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा ने बरेली में पत्रकारों के लिए कॉलोनी बनाने की मांग रखी.सीएम ने कालोनी का प्रस्ताव मांगा. सीएम गाजियाबाद को रवाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3:08 बजे सरकारी वायुयान से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस को रवाना हो गए.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें