10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बागपत में दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने शूटर दादी प्रकाशी तोमर से मुलाकात, शूटिंग रेंज बनाने की हुई बात

बागपत पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री का काफिला गांव मवीकलां में किसान इंटर कॉलेज में पहुंचा. मुख्यमंत्री ने कॉलेज के मल्टी स्पोर्टस मैदान में खिलाड़ियों से संवाद किया. इस अवसर पर शूटर दादी के नाम से मशहूर प्रकाशी तोमर ने मुख्यमंत्री से नेशनल स्तर की शूटिंग रेंज बनाने की मांग की.

CM Yogi Baghpat Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बागपत में खिलाड़ियों से बातचीत की. इस बीच सीएम ने कहा कि सरकार की नई खेल नीति से खिलाड़ियों को फायदा होगा. देहात क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए हर गांव में स्टेडियम और ओपन जिम बनाए जा रहे हैं. मैदान उपलब्ध नहीं होने पर कई गांवों का कलस्टर बनाकर स्टेडियम बनाए जाएंगे. इस बीच शूटर दादी प्रकाशी तोमर ने मुख्यमंत्री से नेशनल स्तर की शूटिंग रेंज बनाने की मांग की.

शूटिंग कोच राजपाल सिंह ने जमीन देने की पेशकश की

जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह 10:35 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा. पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री का काफिला गांव मवीकलां में किसान इंटर कॉलेज में पहुंचा. मुख्यमंत्री ने कॉलेज के मल्टी स्पोर्टस मैदान में खिलाड़ियों से संवाद किया. इस अवसर पर शूटर दादी के नाम से मशहूर प्रकाशी तोमर ने मुख्यमंत्री से नेशनल स्तर की शूटिंग रेंज बनाने की मांग की. वहीं, शूटिंग कोच राजपाल सिंह ने मुख्यमंत्री से शूटिंग रेंज के लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात कही. सीएम योगी आदित्यनाथ से हर खेल के खिलाड़ियों ने मुलाकात की. इस बीच मुख्यमंत्री न सबका हौसला भी बढ़ाया.


कई गांवों के कलस्टर बनाकर एक स्टेडियम बनाया जाएगा

इससे इतर वुशू खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में वुशू के लिए कोई सुविधा नहीं है. उन्हें खेलने व तैयारी करने के लिए हरियाणा जाना पड़ता है. मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नई खेल नीति से खिलाड़ियों को फायदा होगा. मेडल जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को अच्छी पुरस्कार राशि व नौकरी दी जाएगी. देहात क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए हर गांव में ओपन जिम व स्टेडियम बनाने की व्यवस्था कराई जा रही है. मैदान उपलब्ध नहीं होने पर कई गांवों के कलस्टर बनाकर एक स्टेडियम बनाया जाएगा. इससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सीएचसी पहुंचा. सीएचसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेल्थ एटीएम का शुभारंभ किया.

400 करोड़ रुपये पर्यटन विकास पर खर्च होंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसंवाद करते हुये कहा कि पुरा में भगवान परशु रामेश्वर मंदिर ऐतिहासिक है. अब सरकार यहां पर्यटन को बढ़ावा देने जा रही है. करीब 400 करोड़ रुपये पर्यटन विकास पर खर्च होंगे. पुरा महादेव पर्यटन के क्षेत्र में बड़े केंद्र के रूप में पहचान बनाएगा. जनसंवाद कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद सभागार से बाहर निकले लोगों ने दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस कथन से हम बेहद खुश हैं.

Also Read: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- ब्रिटेन ने हम पर राज किया, आज अर्थव्यवस्था में भारत ने ब्रिटेन को पीछे कर दिया

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel