10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Covid In Agra: चीन से लौटे युवक के संक्रमित होने पर आगरा में अलर्ट, लोगों को याद आई दूसरी लहर की तबाही

Covid In Agra: आगरा में चीन से लौटे युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि, अभी सिर्फ एक ही व्यक्ति संक्रमित मिला है. इससे पहले आगरा में हजारों लोग संक्रमित हो चुके हैं और दूसरी लहर के दौरान सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी.

Agra News: आगरा में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Coronavirus) ने दस्तक दे दी है. हालांकि, अभी सिर्फ एक ही व्यक्ति संक्रमित मिला है. इससे पहले आगरा में हजारों लोग संक्रमित हो चुके हैं और सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें सबसे ज्यादा मौत दूसरी लहर में हुई थी. फिलहाल, संक्रमण का नया केस मिलते ही शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

कब आया आगरा में कोरोना का पहला मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगरा में सबसे पहला कोरोना मरीज 5 मार्च 2020 को मिला था. आपको बता दें, इटली से लौटे खंदारी निवासी एक जूता कारोबारी में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद कोरोना से पहली मौत आगरा में 8 अप्रैल 2020 को हुई थी, जिसमें 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई थी. आगरा में अब तक 37141 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं वायरस से अब तक 467 लोगों की मौत हो चुकी है.

आगरा में सर्वाधिक मौतें दूसरी लहर में हुईं

कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी लहर में सबसे ज्यादा नुकसान दूसरी और पहली लहर ने किया. तीसरी लहर से लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं झेलनी पड़ी. आगरा में जो 467 मौतों का आंकड़ा है उसमें सर्वाधिक मौतें दूसरी लहर में हुई थी.

चीन से लौटे व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि

एक बार फिर से आगरा जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी है. चीन से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, जिले में लोग तमाम तरह की बातें कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतते हुए व्यक्ति और उसके घर वालों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही उसके आसपास कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है, और लोगों को भी जागरूक कर दिया है कि कोई भी उस व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आने तक दूरी बनाए रखें.

Also Read: Agra: चीन से लौटा युवक कोरोना संक्रमित, निजी लैब में कराई थी जांच, स्वास्थ विभाग की टीम कर रही जांच
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कही ये बात

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, लोगों को 2 गज की दूरी और मास्क का प्रयोग करना आवश्यक है, क्योंकि आप एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाकर रखेंगे और मास्क का प्रयोग करेंगे तो ही अपने आप को संक्रमण से बचा पाएंगे. ऐसे में 2 गज दूरी मास्क के जरूरी स्लोगन पर अमल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel