10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव पर FIR की मांग, पैर की ठोकर से मोटेश्वरनाथ मंदिर का दरवाजा खोलने का आरोप

पिपराइच निवासी वेद प्रकाश पाठक ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाते हुए खेसारी लाल समेत इस कृत्य के सभी संरक्षक और सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. इस मामले के तूल पकड़ने पर अभिनेता खेसारी लाल यादव ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी है.

Gorakhpur News: भोजपुरी सिने स्टार खेसारी लाल यादव इस समय विवादों में फंसे नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें फिल्म की शूटिंग के दौरान वह पिपराइच स्थित भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर के गेट पर जूता पहनकर लात मारते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी गुस्सा है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

पिपराइच निवासी वेद प्रकाश पाठक ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाते हुए खेसारी लाल समेत इस कृत्य के सभी संरक्षक और सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है. इस मामले के तूल पकड़ने पर अभिनेता खेसारी लाल यादव ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी है. मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने वाले वेद प्रकाश पाठक ने सोशल मीडिया का हवाला देते हुए अपनी शिकायत पत्र में लिखा है कि सोशल मीडिया फेसबुक पर मैंने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक वीडियो देखा है. इसमें वह हमारी आस्था के केंद्र भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर के गेट को जूता पहने हुए पैर से धक्का मारकर खोल रहे हैं.

आरोप में कहा गया है क‍ि इस सीन की शूटिंग किसी और गेट पर भी की जा सकती थी. मगर इसके लिए हमारे आराध्य का अपमान किया गया जो धार्मिक भावना को आहत करने वाला है. अतः आपसे निवेदन है कि सीने स्टार समेत उन सभी लोगों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाए. एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में किसी ने अभी तक तहरीर नहीं दी है. थानेदार को मौके पर भेजा गया था. जनसुनवाई पोर्टल पर हुई शिकायत की जांच कराई जाएगी और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel