11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ में हिंदी, हिजाब, राष्ट्रगान को लेकर नर्सरी की बच्ची को स्कूल से निकाला, जांच हुई शुरू

मोहम्मद आमिर ने अपनी बेटी अक्सा का एडमिशन नर्सरी में पंजीपुर के इस्लामिक मिशन स्कूल में कराया था. मोहम्मद आमिर ने अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को एक शिकायत पत्र दिया. शिकायत पत्र में स्कूल पर आरोप लगाए हैं कि स्कूल में बच्ची को उर्दू ही पढ़ाई जाती है, 6 महीने में हिंदी नहीं पढ़ाई गई.

Aligarh News: नर्सरी में पढ़ने वाली एक बच्ची को स्कूल ने हिंदी, हिजाब और राष्ट्रगान को लेकर स्कूल से निकाल दिया. मां-बाप ने मामले की शिकायत अलीगढ़ जिलाधिकारी से की अलीगढ़ के बीएसए ने शिकायत की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी और 3 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश जारी कर दिए हैं. मामले की जांच के लिए कमेटी स्कूल पहुंची.

मां-बाप ने स्कूल पर लगाए ये आरोप

मोहम्मद आमिर ने अपनी बेटी अक्सा का एडमिशन नर्सरी में पंजीपुर के इस्लामिक मिशन स्कूल में कराया था. मोहम्मद आमिर ने अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को एक शिकायत पत्र दिया. शिकायत पत्र में स्कूल पर आरोप लगाए हैं कि स्कूल में बच्ची को उर्दू ही पढ़ाई जाती है, 6 महीने में हिंदी नहीं पढ़ाई गई. नर्सरी की बच्ची को हिजाब पहनकर स्कूल आने के लिए बाध्य किया जाता है. स्कूल में 15 अगस्त और 26 जनवरी को छोड़कर किसी अन्य दिन राष्ट्रगान नहीं होता है.

बच्चे को स्कूल से निकाला

बच्ची के पिता मोहम्मद आमिर ने बताया कि हिंदी नहीं पढ़ाने, हिजाब पहनकर बच्ची को आने के लिए बाध्य करने और राष्ट्रगान रोजाना ना होने की शिकायत स्कूल प्रशासन से की गई तो, स्कूल वाले बहस करने लगे और अभद्रता की. बच्चे को स्कूल से निकाल दिया.

स्कूल ने सभी आरोप बताये निराधार

इस्लामिक मिशन स्कूल के प्रबंधक डॉ कौनेन कौशर ने लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि अभिभावक ने पहले फीस के लिए विवाद किया था. हिंदी ना पढ़ाने के बारे में उन्हें बता दिया गया था कि नर्सरी में बच्चों को सभी विषय एक साथ शुरू नहीं करते. बच्चा जब स्कूल में बैठने और समझने लायक हो जाता है, तब विषय की पढ़ाई शुरू की जाती है. हिजाब पहनने के लिए भी बच्चों को बाध्य नहीं किया जाता है.

Also Read: Lumpy Virus In Cow: अलीगढ़ में गोवंश को लंपी के टीके लगना शुरू, लंपी वायरस से 27 की मौत, 3438 संक्रमित
मामले की जांच शुरू

बच्ची के मां-बाप ने अलीगढ़ के डीएम को मामले में शिकायत प्रस्तुत की. बीएसए सतेंद्र कुमार ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी थी. आज जवां के खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार इस्लामिक मिशन स्कूल जांच करने के लिए पहुंचे. सभी बिंदुओं पर स्कूल प्रबंधन से पूछताछ हुई. कमेटी को 3 दिन के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश हुए हैं.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel