51.43 ग्राम स्मैक के साथ बाइक सवार दो धंधेबाज पकड़ाया

सहायक खजांची थाना
पूर्णिया. सहायक खजांची थाना की गश्ती पुलिस ने बाइक सवार दो धंधेबाजों को कुल 51.43 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने धंधेबाजों के दो मोबाइल एवं बाइक जब्त कर लिया है.गिरफ्तार अभियुक्तों में मो मौसीम एवं आरिफ आलम है.दोनों डगरूआ थाना क्षेत्र के तेलनिया रहेका वार्ड 2 का रहनेवाला है.थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को सहायक खजांची थाना की गश्ती पुलिस माधोपाड़ा पुल पर थी.इसी दौरान थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि मरंगा बाइपास से एक बाइक से दो व्यक्ति स्मैक के साथ रजनी चौक की ओर आ रहा है. जिनको माधोपाड़ा पुल के पास तत्काल वाहन चेकिंग लगाकर पकड़ा जा सकता है. थानाध्यक्ष के दिये निर्देशानुसार तत्काल वाहन जांच करना शुरू किया गया. एक बाइक पर दो सवार युवक माधोपाड़ा पुल आते हुए दिखाई दिया. दोनो बाइक सवार युवक पुलिस बल को देख भागने का प्रयास करने लगे, तभी दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया गया. दोनों का नाम पता बारी-बारी से पूछा तो बाइक चालक अपना नाम मो मोसीम एवं पीछे बैठे युवक ने अपना नाम आरिफ आलम और पता तेलनिया रेहका थाना डगरूआ बताया. मो मोसीम से भागने का कारण पूछने पर बताया कि हमारे पास स्मैक है, पकड़े जाने के डर से भागने लगे थे.तलाशी लेने के क्रम में आरिफ आलम के पहने जींस के पॉकेट से काला पन्नी में बंधा हुआ 51.43 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










