उमावि भिखना में टीएलएम मेला में वर्षा जल संचयन पर मॉडल को सराहा

उच्च माध्यमिक विद्यालय भिखना
रूपौली. उच्च माध्यमिक विद्यालय भिखना में शनिवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में संकुल के अंतर्गत आनेवाले विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने-अपने नवाचारी शिक्षण अधिगम सामग्रियों का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च माध्यमिक विद्यालय भिखना की प्रधानाध्यापिका डॉ. प्रीति कुमारी एवं संकुल समन्वयक मो. नियामत नदाफ ने की. मेले में गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी,पर्यावरण अध्ययन से सहित अन्य विषयों से संबंधित मॉडल, चार्ट, खेल आधारित सामग्री एवं स्थानीय संसाधनो से निर्मित टीएलएम विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा. सबसे उत्कृष्ट टीएलएम वर्षा जल संचयन पर आधारित था जिसे मध्य विद्यालय भिखना के शिक्षक प्रभाकर सिंह ने बनाया था. इस आयोजन में मवि भिखना के प्रधानाध्यापक सुधेंद्र कुमार, निभाष कुमार, मुकेश कुमार, मुरारी कुमार,शिवमणि तिवारी, दुर्गेश नंदन, अनिता कुमारी, पुष्पम कुमारी, राजेश भारती, मो. अमजद आलम, मो सनीफ, अर्पणा कुमारी सहित संकुल के विभिन्न शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










