T20 World Cup 2022: Pakistan की हार पर जिम्बाब्वे राष्ट्रपति ने लिये मजे, देखें पाक PM का Savage रिप्लाई

T20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को महज 1 रन से हराया. पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने की खुशी में जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने ट्विटर पर पाकिस्तान को ट्रोल किया. इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नाराजगी जताते हुए वापसी हमला कर दिया.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार को पाकिस्तान की टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. पहले मैच में भारत के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान को दूसरे रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे से भी करारी शिकस्त मिली. पर्थ में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को महज 1 रन से हराया. इस जीत के बाद से जहां जिम्बाब्वे के खिलाड़ी जश्न मनाते दिखे तो वहीं पाक खिलाड़ियों के चेहरे उतरे हुए थे. इतना ही नहीं खिलाड़ियों के बाद दोनों देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री एक-दूसरे पर सोशल मीडिया के जरिए हमला करने लगे.
दरअसल, पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने की खुशी में जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने ट्विटर पर पाकिस्तान को ट्रोल कर दिया. फिर क्या देखते ही देखते पाक प्रधानमंत्री कहां पीछे रहने वाले थे नाराजगी जताते हुए उन्होंने भी वापसी हमला कर दिया. जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन ने जीत के बाद ट्वीटर पर लिखा, ‘जिम्बाब्वे के लिए क्या जीत, शेवरॉन को बधाई. अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना..’ जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जवाब देते हुए लिखा, ‘हमारे पास असली मिस्टर बीन नहीं हो सकता है, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है.. और हम पाकिस्तानियों को वापसी करने की एक अजीब आदत है.
We may not have the real Mr Bean, but we have real cricketing spirit .. and we Pakistanis have a funny habit of bouncing back 🙂
Mr President: Congratulations. Your team played really well today. 👏 https://t.co/oKhzEvU972
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) October 27, 2022
Pic 1 – Pakistan After 20 overs of Zimbabwe batting
Pic 2- Pakistan after 20 overs of their batting. #PAKvsZIM pic.twitter.com/amXnUFprQy
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) October 27, 2022
Also Read: T20 World Cup Points Table: जिम्बाब्वे की पाक पर बड़ी जीत के बाद जानें अंक तालिका में कहां है टीम इंडिया
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच पर्थ में खेले गये मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर था. आखिरी ओवर में पाकिस्तान की टीम जीत के बेहद करीब थी, लेकिन जिंबाब्वे की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए हरा दिया. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को केवल 11 रन की जरूरत थी, लेकिन पाक टीम केवल 9 रन ही बना पायी. जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 131 रन का टारगेट दिया था. पाकिस्तान की टीम को हराकर जिम्बाब्वे की पूरी टीम जश्न में डूब गयी. पूरी टीम ने पहले पर्थ के स्टेडियम में जमकर जश्न मनाया. जिम्बाब्वे के हाथों शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




