13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व आदिवासी दिवस पर होगा खेलों का भव्य आयोजन, हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए ये है नियम

पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार अधीनस्थ खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निर्देश के आलोक में खेल निदेशालय एवं जिला खेल कार्यालय, धनबाद के तत्वावधान में आयोजन होगा.

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ‘झारखंड आदिवासी महोत्सव 2023’ का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत नौ व 10 अगस्त को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नावाडीह में आयोजित किया जायेगा. पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार अधीनस्थ खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निर्देश के आलोक में खेल निदेशालय एवं जिला खेल कार्यालय, धनबाद के तत्वावधान में आयोजन होगा. यह जानकारी जिला विभाग की ओर से जारी की गयी है. इसमें पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए एथलेटिक्स अंतर्गत 100 मी, 200 मी, 400 मी दौड़, 4 गुणा 400 मी रिले दौड़, 4 गुणा 100 मी रिले दौड़, तीरंदाजी अन्तर्गत इंडियन राउंड 30 मीटर, 50 मीटर स्पर्धा, हॉकी व फुटबॉल का आयोजन किया जायेगा.

हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए नियम

इन खेल प्रतियोगिताओं में प्रमुख रूप से अनुसूचित जनजाति वर्ग के धनबाद जिले के ओपन (कोई आयु सीमा नहीं) खिलाड़ी भाग लेंगे. खिलाड़ियों को जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट के मूल एवं छायाप्रति के साथ जिला खेल कार्यालय, धनबाद में पांच अगस्त को शाम पांच बजे तक अनिवार्य रूप से निबंधन कराना होगा. इसके लिए कोई इंट्री फीस नहीं देनी होगी.

फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों की कुल संख्या अलग अलग 16-16 होगी एवं रिले दौड़ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या 4- 4 होगी. तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को स्वयं द्वारा इंडियन राउंड तीर धनुष लाना अनिवार्य होगा. निर्धारित तिथि तक निबंधन नहीं कराने वाले टीमों तथा खिलाड़ियों के नामों पर विचार नहीं किया जायेगा. आयोजन समिति द्वारा सभी खेलों के मैच फिक्सर 08 अगस्त तक जारी कर दिया जायेगा. सभी खेलों के आयोजन संबंधित फेडरेशन के नियमानुसार आयोजित होंगे.

Also Read: धनबाद : सुधरने लगी रामेश्वर की स्थिति, मदद को आगे आया प्रशासन, पत्नी बोली- प्रभात खबर ने बचाई जान

पुरुष व महिला प्रतिस्पर्धा के लिए अलग-अलग राशि

  • फुटबॉल : विजेता को 21000, उपविजेता को 15000 व तृतीय स्थान को 11000 रुपये नगद.

  • हॉकी : विजेता को 21000, उपविजेता को 15000 व तृतीय स्थान को 11000

  • एथलेटिक्स : प्रथम स्थान को 5000, द्वितीय को 3000 व तृतीय 
को 2000

  • तीरंदाजी : प्रथम स्थान को 5000, द्वितीय को 3000 व तृतीय को 2000

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel