19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में उमड़ी भीड़, काशी विश्‍वनाथ के गेट पर नमाज पढ़ने बैठी मह‍िला हिरासत में ली गई

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष का कहना है कि मंदिर तोड़कर ही मस्जिद बनाई गई है, इसलिए उन्हें ऋंगार गौरी मंदिर में पूजा का हक दिया जाए. वहीं ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन कमेटी कोर्ट के आदेश के खिलाफ खड़ी है. शुक्रवार को मस्‍जिद का नजारा भी बदलता नजर आ रहा है.

Varanasi News: वाराणसी की एक कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे होने जा रहा है. इसे लेकर मुस्लिम पक्षकार और संत समाज दोनों पक्षों में टकराव की नौबत बनती दिख रही है. वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष का कहना है कि मंदिर तोड़कर ही मस्जिद बनाई गई है, इसलिए उन्हें ऋंगार गौरी मंदिर में पूजा का हक दिया जाए. वहीं ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन कमेटी कोर्ट के आदेश के खिलाफ खड़ी है. शुक्रवार को मस्‍जिद का नजारा भी बदलता नजर आ रहा है.

Also Read: UP Breaking News Live: काशी विश्‍वनाथ मंदिर के गेट पर नमाज पढ़ने बैठी महिला, पुलिस ने ह‍िरासत में लिया
नमाजियों की संख्‍या बढ़ी

स्‍थानीय दुकानदारों ने बताया क‍ि मस्जिद में हर शुक्रवार की अपेक्षा इस बार ज्‍यादा संख्‍या में मुस्‍लिम समाज के लोग नमाज पढ़ने आ रहे हैं. परिसर के चारों ओर काफी भीड़ नजर आ रही है. वहीं, मालौल को खराब करने की कोशिश करते हुए देखा गया. अचानक एक महिला काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नम्बर 4 पर नमाज पढ़ने लगी. वह काफी देर तक नमाज पढ़ती रही. पुलिसकर्मियों ने काफी इंतजार के बाद उसे जबरन उठा लिया.

फिलहाल, महिला को हिरासत में ले लिया गया. माहौल को भांपते हुए भारी संख्‍या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं, हिंदू समाज की ओर से भी इस विषय को लेकर काफी चर्चा हो रही है. सुबह के समय संत समाज के लोग शांति से सर्वे हो जाने के लिए हवन-पूजन कर रहे थे. मीड‍ि‍या भी बड़ी संख्‍या में वहां मौजूद है.

कौन है नमाज पढ़ने वाली मह‍िला?

इस संबंध में पुलिस ने बताया क‍ि दोपहर करीब 1 बजे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 के सामने जब पुरुष वर्ग ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में नमाज पढ़ने के लिए जा रहा थे उसी समय अचानक एक महिला सड़क के पटरी पर अपना बैग व जूता निकाल कर नमाज पढ़ने जैसी स्थिति में बैठ गई. लगभग 10 मिनट बाद जब वह सामान्य स्तिथि में आई तो महिला एसआई एवं महिला आरक्षी की देखरेख में उसका बयान लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह मानस‍िक बीमार है. उसे पंजाब स्थित फरीद बाबा मजार का सपना आया था कि यहाँ नमाज पढ़े. महिला को चिकित्सीय सुविधा हेतु महिला आरक्षी के देख रेख में एसएपीजी कबीरचौर रवाना किया गया है. उसके पास से तलाशी में एसएसपीजी कबीरचौरा , राजकीय महिला चिकित्सालय वाराणसी के मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं. महिला आयशा पत्नी मो हनीफ पुत्री मो यार निवासी जे 4/32 हसतले अंश थाना जैतपुरा की रहने वाली है. उसके पास से हिंदू देवी-देवताओं की फोटोज, दवाएं, वोटर आईडी कार्ड व जाति प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ है.

Also Read: काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद, हिंदू पक्ष ने कहा, नहीं लागू होगा वक्फ बोर्ड कानून
ज्ञानवापी पर आज क्‍यों उमड़ रही है भीड़?

दरअसल, वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की वीडियोग्राफी और सर्वे का काम शुक्रवार से शुरू हो रहा है. ये काम वाराणसी सिविल कोर्ट के आदेश के बाद किया जा रहा है. ज्ञानवापी मस्जिद वाराणासी के काशी विश्वनाथ मंदिर से लगी हुई है. इसी मस्जिद के परिसर की वीडियोग्राफी होनी है. मुस्‍लिम पक्षकार इसका विरोध कर रहे हैं. ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे आज दोपहर 3 बजे से होगा. इस पूरे सर्वे में तीन से चार दिन लगने का अनुमान है. इस दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी होगी.

Also Read: ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर विवाद में आज कोर्ट के आदेश पर सर्वे,10 मई को पेश होगी रिपोर्ट
सर्वे कराने का आदेश क्‍यों दिया गया?

दरअसल कोर्ट में पांच महिलाओं रेखा पाठक, सीता साहू, लक्ष्मी देवी, मंजू व्यास और राखी सिंह ने एक याचिका दायर की थी. पाचों याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से ऋंगार गौरी मंदिर में हर रोज पूजा करने की अनुमति दिए जाने की अपील की थी. कोर्ट से इजाजत की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि ऋंगार गौरी का मंदिर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मौजूद है. यह मस्जिद की दीवार से सटा हुआ है. पिछले साल 18 अगस्त को कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. 26 अप्रैल को वाराणसी सिविल कोर्ट का आदेश आया था. आदेश में एक कमीशन नियुक्त किया गया है. इस कमीशन को 6 और 7 मई को दोनों पक्षों की मौजूदगी में ऋंगार गौरी की वीडियोग्राफी के आदेश दिए गए हैं. 10 मई तक अदालत ने इसे लेकर पूरी जानकारी मांगी है. अब मुस्‍लिम पक्षकार इसी सर्वे का विरोध कर रहा है.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें