10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए कौन है बंगाल के नए डीजीपी P Nirajnayan, जिनपर ECI ने सौंपी है निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी

Who Is P Nirajnayan, dgp of west bengal : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के बीच निर्वाचन आयोग ने राज्य के पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र को उनके पद से हटा दिया है. वीरेंद्र की जगह पर आयोग ने P Nirajnayan को राज्य का नया डीजीपी बनाया है. आयोग ने अपने आदेश मेंं कहा है कि पी निरजनयन का नियुक्ति तत्काल प्रभाव से होना चाहिए.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के बीच निर्वाचन आयोग ने राज्य के पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र को उनके पद से हटा दिया है. वीरेंद्र की जगह पर आयोग ने P Nirajnayan को राज्य का नया डीजीपी बनाया है. आयोग ने अपने आदेश मेंं कहा है कि पी निरजनयन का नियुक्ति तत्काल प्रभाव से होना चाहिए.

पी नीरजनयन पांडेय 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में वे डीजी प्रशासनिक पद पर कार्यरत हैं. आयोग ने यह फैसला निष्पक्ष चुनाव कराने के दृष्टिकोण से लिया है. राज्य में 27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग है. वहीं इस बार बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होने है.

बता दें कि इससे पहले, निरजनयन तब चर्चा में आए थे, जब केंद्र सरकार और ममता बनर्जी के बीच मतभेद हुआ था. उस समय पी निरजनयन सहित तीन अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना था, लेकिन केंद्र और बंगाल सरकार के बीच टकराव के कारण यह संभव नहींं हो सका.

साइडलाइन हुए विरेंद्र– इधर, चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि वीरेंद्र को चुनाव कार्य से दूर रखा जाएगा. उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी. बता दें कि जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव के समय वीरेंद्र ही डीजीपी थे, जिसमें कार्रवाई नहीं करने के कारण उनकी खूब आलोचना हुई थी.

बताते चलें कि आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को भेजे निर्देश में कहा कि वीरेंद्र को ऐसा कोई पद नहीं दिया जाना चाहिए जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से चुनावों से जुड़ा हो. राज्य में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बाद फैसला किया गया. चुनाव आयोग ने कहा कि आयोग के आदेश का अनुपालन तत्काल किया जाए. पत्र में कहा गया, ‘आयोग को कल (बुधवार) सुबह 10 बजे तक अनुपालन के बारे में जानकारी दी जाए.’

Also Read: Bengal Chunav 2021: कांग्रेस को मिली दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा सीट, उम्मीदवार के नाम का एलान बाकी

Posted by : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें