13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपर साइक्लोन Yaas को लेकर झारखंड के सरायकेला में क्या है तैयारी, पढ़िए जान-माल की सुरक्षा को लेकर उपायुक्त का प्लान

Super Cyclone Yaas In Jharkhand, सरायकेला न्यूज (प्रताप मिश्रा) : उत्तर अंडमान सागर व बंगाल की मध्य पूर्वी खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान यास (Yaas) के आगमन व संभावित आपदा को लेकर सरायकेला जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और तूफान से निपटने को लेकर जिले को हाई अलर्ट कर दिया गया है. उपायुक्त अरवा राजकमल ने आपदा से जान माल की क्षति नहीं हो, इसके लिए कच्चे मकान एवं बिना मकान के रहने वाले लोगों को सरकारी भवनों में सुरक्षित शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है ताकि चक्रवाती तूफान से किसी प्रकार जान-माल की क्षति नहीं हो.

Super Cyclone Yaas In Jharkhand, सरायकेला न्यूज (प्रताप मिश्रा) : उत्तर अंडमान सागर व बंगाल की मध्य पूर्वी खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान यास (Yaas) के आगमन व संभावित आपदा को लेकर सरायकेला जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और तूफान से निपटने को लेकर जिले को हाई अलर्ट कर दिया गया है. उपायुक्त अरवा राजकमल ने आपदा से जान माल की क्षति नहीं हो, इसके लिए कच्चे मकान एवं बिना मकान के रहने वाले लोगों को सरकारी भवनों में सुरक्षित शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है ताकि चक्रवाती तूफान से किसी प्रकार जान-माल की क्षति नहीं हो.

सरायकेला के उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी प्रखंड एवं अंचल अधिकारियों सहित शहरी क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकरी को पत्र लिखकर एहतियात बरतने के साथ-साथ इसका प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि चक्रवाती तूफान यास के ओडिशा होते हुए झारखंड में प्रवेश करने संभावना है. ऐसे में जिले के लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. उन्होंने सभी बीडीओ व सीओ के साथ साथ आदित्यपुर, कपाली व सरायकेला शहरी क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहने का निर्देश दिया है.

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : झारखंड में फिर करवट लेगा मौसम, तेज हवा के साथ होगी भारी बारिश, सुपर साइक्लोन Yaas का कितना पड़ेगा असर, किसान भाई ये बरतें सावधानी

डीसी अरवा राजकमल ने चक्रवाती तूफान को लेकर लोगों को घर से बाहर निकलने पर एहतियात बरतने के लिये आम लोगों के बीच इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है ताकि लोग सुरक्षित रह सकें. जितने भी लोग कच्चे मकान एवं बिना मकान में रहते हैं, उन्हें सरकारी भवन, विद्यालय अथवा सुरक्षित आश्रयों में ठहराने की कार्यवाही तेजी से करने का निर्देश दिया है, ताकि जान माल की हानि नहीं हो. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का नुकसान होने पर तुरंत इसकी जानकारी सीओ देंगे ताकि शीघ्र राहत कार्य चलाया जा सके.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड के गिरिडीह में जमीन विवाद में अधेड़ को पीट-पीट कर मार डाला, बेटे ने की कार्रवाई की मांग

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel