10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव में आयोजित हुआ सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम, मंत्री जोबा मांझी ने सुनी समस्याएं

पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव के सिन्दुरबेड़ा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से राज्य की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी मौजूद थी. उन्होंने शिविर में लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिल कर समस्याओं को सुना.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव के सिन्दुरबेड़ा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से राज्य की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी मौजूद थी. उन्होंने शिविर में लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिल कर समस्याओं को सुना. वहीं लोगों को मिलने वाले लाभ की जानकारी ली. इस दौरान जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी समेत कई पदाधिकारी और अधिकारी उपस्थित थे.

मंत्री जोबा मांझी ने स्टॉल का किया निरीक्षण

कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती जोबा माझी ने शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया. विभागों द्वारा शिविर में उपस्थित प्रतिनिधियों से लाभुकों को दी जा रही लाभ की जानकारी ली. साथ ही साथ शिविर में उपस्थित विभागों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि संबंधित विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी ग्रामीणों के बीच साझा किया जाए. ताकि उसका लाभ मिल सके. जोबा मांझी ने ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में संबोधित करते हुए कहा गया कि आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के जरिए आपकी जरुरतों को पूरा करने के लिए सरकार आपके घर तक आ रही है. शिविरों में समस्या का समाधान तुरंत हो रहा है. बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है.

Also Read: धनबाद में कोयला की अवैध कमाई में हिस्सेदारी को लेकर भिड़ंत, चले गोली-बम

बच्चों को पढ़ाएं और बालिग होने पर ही शादी करें

शिविर में उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ायें और बालिग होने पर ही विवाह करें. कम उम्र में बच्चियों की शादी करने से बच्चों पर उसका प्रभाव पड़ता है. और कुपोषित बच्चों की बढ़ती संख्या का भी मुख्य कारण यही है.अक्सर देखा जाता है कि बीमार होने पर लोग झाड़ फूंक पर ज्यादा ध्यान देते हैं पर आप नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अवश्य जायें. जहां मुफ्त में आपका उचित और सही ईलाज होगा. सरकार द्वारा प्रदान की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं.

शिविर का उद्देश्य योजनाओं की जानकारी देना

डीसी ने कहा कि शिविर आयोजन का एकमात्र उद्देश्य है जितने भी ग्रामीण इस क्षेत्र में रहते हैं. उनको सरकार द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हो और अगर वे किसी भी योजना में अहर्ता रखते हैं तो उनको उसी शिविर या निश्चित समय में ही उस योजना से आच्छादित करने का कार्य किया जा रहा है.

400 लाभुकों के बीच कंबल बांटा गया

400 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया है. जेएसएलपीएस के तरफ से एसएससी ग्रुप के बीच 13 लाख पाचस हजार का कैश क्रेडिट लिंकेज का वितरण किया गया. 800 लाभुकों के बीच धोती साड़ी ,03 लाभुकों के बीच भीमराव अंबेडकर आवास योजना का स्वीकृति पत्र, 21 लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड,21 लाभुकों के बीच मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण किया गया. शिक्षा विभाग के तरफ से 45 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया गया. 15वें वित्त आयोग के तरफ से दो योजना की शुरुआत की गई, 28 लाभुकों के बीच पेंशन का स्वीकृति पत्र , कृषि विभाग की तरफ से 30 लाभुकों के बीच सरसों के बीज का वितरण किया गया और 21 लाभुकों का केसीसी आवेदन को स्वीकृत किया गया. इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधि, सभी विभाग के पदाधिकारियों समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel