15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुब्रत मंडल की संपत्ति 9 वर्षों में बढ़ी करोड़ों में, कहां से आये इतने पैसे

पश्चिम बंगाल में भारत से बांग्लादेश में हुए मवेशियों की तस्करी के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल ही नहीं, बल्कि उनके परिजनों व करीबियों की संपत्तियों को खंगालने में जुटी है. अनुब्रत मंडल की संपत्ति 9 वर्षों में करोड़ों में बढ़ी है.

पश्चिम बंगाल में भारत से बांग्लादेश में हुए मवेशियों की तस्करी के मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) ही नहीं, बल्कि उनके परिजनों व करीबियों की संपत्तियों को खंगालने में जुटी है. मामले की जांच में सीबीआई (CBI) को नये-नये तथ्य भी मिल रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग से केंद्रीय जांच एजेंसी को तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल, उनकी बेटी सुकन्या और दिवंगत पत्नी छवि मंडल की आय संबंधी महत्वपूर्ण तथ्य मिले हैं. बताया जा रहा है कि मंडल और उनके परिजनों की वित्तीय वर्ष 2013-14 में आय करीब 12,87,696 रुपये थी. वित्तीय वर्ष 2021-22 में उनकी और उनकी परिवार की आय में एकाएक बढ़ोतरी हुई और आय लगभग 2,55,13,234 रुपये पहुंच गयी. यानी नौ वर्षों में तृणमूल नेता व उनके परिजनों की आय में करीब 20 गुना वृद्धि हुई है.

Also Read: बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला के आरोपी माणिक भट्टाचार्य को लोगों ने बैंकशाल कोर्ट में दिखाये जूते
9 वर्षों में करोड़ों में पहुंची अनुब्रत मंडल की संपत्ति

बताया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में अनुब्रत मंडल की आय करीब 5,33,037 रुपये थी, वर्ष 2014-15 में उनकी आय 6,85,604 रुपये हो गयी. वित्तीय वर्ष 2015-16 में तृणमूल नेता की आय अचानक बढ़कर 15,20,059 रुपये हो गयी. 2021-22 में उनकी आय बढ़कर करीब 1,01,03,664 रुपये हो गयी. केवल तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल ही नहीं, बल्कि उनकी बेटी की संपत्ति में भी इजाफा हुआ है, जो एक प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका हैं. शिक्षिका के तौर पर काम करते हुए सुकन्या की निजी कंपनियों और राइस मिलों में भी हिस्सेदारी है. सूत्रों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2013-14 में सुकन्या की आय करीब 3,09,399 रुपये थी, जबकि वर्ष 2019-20 में आय में अचानक इजाफा हुआ और उनकी आय 1,29,45,599 रुपये पहुंच गयी. वर्ष 2020-21 में यह आय बढ़कर 1,44,94,090 रुपये हो गयी. तथ्यों की बात करें, तो अनुब्रत की दिवंगत पत्नी की आय में बढ़ोतरी होती रही है. वर्ष 2013-14 में छवि मंडल की आय 4,45,260 रुपये थी, वर्ष 2016-17 में आय में बढ़ोतरी हुई और आंकड़ा 95,96 लाख रुपये पहुंच गया था. वह किसी पेशे से भी जुड़ी नहीं थी,

Also Read: Mobile Gaming App मामले में आमिर खान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकता है प्रवर्तन निदेशालय
 अनुब्रत और उसके परिजनों के पास से 162 अचल संपत्तियों का मिला ब्योरा

जांच में सीबीआई को अनुब्रत, उनके परिजनों व करीबियों के करीब 162 अचल संपत्तियों का पता चला है, जिसकी एक सूची तैयार की गयी है. इनमें बोलपुर में अनुब्रत की करीब 240 कट्ठा जमीन है, जबकि उनकी बेटी सुकन्या के नाम लगभग 120 कट्ठा जमीन है. इसी बीच सीबीआई को यह भी पता चला है कि वर्ष 2014 से वर्ष 2020 के बीच बीरभूम, मुर्शिदाबाद व अन्य जगहों पर खरीदी गयीं करीब 45 संपत्तियों के साथ अनुब्रत, उनके परिजनों व सहयोगियों का संबंध है.

Also Read: कोलकाता के एस्की मूवीज स्टूडियो में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियों की बदौलत काबू पाया जा सका

रिपोर्ट : अमित शर्मा

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel