21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल पंचायत चुनाव : वोटिंग से पहले हिंसा से चिंतित राज्यपाल ने राज्य चुनाव आयोग को किया तलब

महामहिम सीवी आनंद बोस ने कहा कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा हर हाल में खत्म होनी चाहिए. दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में हुई हिंसा के बाद उन्होंने इलाके का दौरा किया. कहा कि चुनाव में जीत मतों की गिनती पर आधारित होनी चाहिए, न कि शवों की संख्या पर.

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा का दौर जारी है. लगातार हो रही हिंसा को रोकने के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं, इस पर चर्चा के लिए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य निर्वाचन आयोग राजीव सिन्हा को तलब किया है. राज्यपाल ने श्री सिन्हा को राजभवन बुलाया है. एक सप्ताह तक चले नामांकन के दौरान कई जिलों में हिंसा हुई. कम से कम 3 लोगों की मौत की भी खबर है. इस पर राज्यपाल ने एक दिन पहले ही चिंता जतायी थी. आज उन्होंने राज्य चुनाव आयोग को तलब किया है.

बंगाल में राजनीतिक हिंसा हर हाल में खत्म हो : गवर्नर

महामहिम सीवी आनंद बोस ने कहा कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा हर हाल में खत्म होनी चाहिए. दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में हुई हिंसा के बाद उन्होंने इलाके का दौरा किया. कहा कि चुनाव में जीत मतों की गिनती पर आधारित होनी चाहिए, न कि शवों की संख्या पर. भांगड़ में राजनीतिक हिंसा में इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) एवं तृणमूल कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी, जबकि दर्जन भर से ज्यादा घायल हुए.

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भांगड़ का किया दौरा

घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने भांगड़ क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा हर हाल में खत्म होनी चाहिए. राज्य के कुछ हिस्सों में कुछ अवांछित घटनाएं हुईं हैं. किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जायेगी और इसे हर हाल में रोकना होगा.

ममता बनर्जी के साथ हुई है चर्चा : राज्यपाल

उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत मतों की गिनती पर आधारित होनी चाहिए, न कि शवों की संख्या पर. राज्यपाल ने यह भी कहा कि पहले ही मौजूदा स्थिति पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ चर्चा हुई है. मुख्यमंत्री मेरी संवैधानिक सहयोगी हैं. हमने जो चर्चा की, उसे सार्वजनिक तौर पर साझा नहीं किया जा सकता. हां, यह जरूर है कि निश्चित रूप से संविधान के तहत राज्यपाल से जो भी उम्मीद की जाती है, वह किया जायेगा.

Also Read: पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर ममता बनर्जी सरकार ने दायर की पुनर्विचार याचिका

बीडीओ कार्यालय भी गये राज्यपाल

भांगड़ दौरे के दौरान राज्यपाल विजयगंज बाजार भी गये. वहां उन्होंने आइएसएफ कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों से भी बातचीत की. वह भांगड़ स्थित बीडीओ कार्यालय भी गये, जहां राजनीतिक हिंसा की घटनाएं हुई थीं. राज्यपाल ने यहां प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से बातचीत की. उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल करने के दौरान दक्षिण 24 परगना के भांगड़ समेत अन्य जिलों में हिंसक झड़पें हुई थीं.

Also Read: बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा से ही हिंसा शुरू, कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, जमकर बरसे अधीर रंजन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel