20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : हुगली में भाजपा का प्रदर्शन, पुलिस से धक्कामुक्की

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

हुगली : भाजपा का प्रदर्शन, पुलिस से धक्कामुक्की

भाजपा हुगली युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजीव घरामी के नेतृत्व में विधायकों की वेतन वृद्धि और बांग्ला दिवस 20 जून से बदल कर पोइला बैशाख करने के प्रतिवाद में चुंचुड़ा के पीपुलपाती की स्वामी विवेकानंद मूर्ति के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर भाजपा सांगठनिक हुगली जिला अध्यक्ष तुषार मजूमदार, महासचिव सुरेश साव समेत अन्य नेता उपस्थित थे. विरोध प्रदर्शन के कारण सड़क जाम हो गया. चंदननगर कमिश्नरेट के चुंचुड़ा थाने की पुलिस ने हस्तक्षेप कर जाम हटाया और भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन खत्म करवाया. इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की धक्कामुक्की भी हुई.

राज्य में खुलेंगी 2370 नयी राशन दुकानें

राज्य में जल्द ही 2370 नयी राशन दुकानें खुलेंगी. राशन की बढ़ती मांग और राशन कार्डधारी लोगों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया गया है. यह जानकारी खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रथिन घोष ने गुरुवार को विधानसभा में प्रश्न-उत्तर काल में पूछे गये एक सवाल के जवाब में दी. मंत्री ने कहा कि जल्द ही राशन डीलरों को लाइसेंस दिया जायेगा. फिलहाल राज्य में 20,408 राशन दुकानें हैं.

अगले चार साल में एक करोड़ पौधे लगायेगा निगम : मेयर

महानगर में अगले चार साल में एक करोड़ पौधे लगाये जाने का लक्ष्य कोलकाता नगर निगम का है. मेयर फिरहाद हकीम ने टाउन हॉल में पर्यावरण पर आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधन के भीतर निगम मेयर परिषद सदस्य स्वपन समद्दार के नेतृत्व में शहर के पर्यावरण को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. धूल रहित और सुंदर सड़कें बनाने के लिए 195 करोड़ रुपये खर्च किए गये हैं. शहर में कचरे को अलग-अलग करने और उसे रिसाइकल करने योग्य बनाने पर 75 करोड़ रुपये खर्च किए गये हैं.इसके अलावा, शहर को निर्माण वेस्ट कचरे को रिसाइकल करने के लिए राजारहाट में एक नया संयंत्र बनाया गया है. सोलर लाइटिंग पर 1 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किये गये हैं.

धूपगुड़ी उपचुनाव में तृणमूल ने जीत का परचम लहराया

धूपगुड़ी उपचुनाव में तृणमूल ने जीत का परचम लहराया है. तृणमूल उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय 4 हजार से ज्यादा वोटों से जीते. सत्ताधारी दल ने बीजेपी को हरा कर धूपगुड़ी पर कब्ज़ा कर लिया है. काउंटिंग में कड़ी टक्कर के बाद तृणमूल ने धूपगुड़ी सीट बीजेपी से छीन ली है.

ब्रात्य बसु आज 31 विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों के साथ करेंगे बैठक

पश्चिम बंगाल के राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु आज राज्य के सभी 31 विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों के साथ बैठक करेंगे. बताया गया है कि बैठक में राज्यपाल और विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति सीवी आनंद बोस द्वारा दिये गये विभिन्न निर्देशों पर चर्चा की जायेगी, उस दिन रजिस्ट्रार शिक्षा मंत्री से अपनी बात कह सकते हैं. अंतरिम कुलपति की नियुक्ति को लेकर राज्य बनाम राज्यपाल का टकराव चरम पर पहुंच गया है, इसी सिलसिले में राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों को बैठक के लिए बुलाया है. शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा मंत्री आठ सितंबर को दोपहर दो बजे 31 विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार के साथ बैठक करेंगे

हावड़ा से 33 लाख की नशीली दवाओं के साथ दो गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने हावड़ा के सांकराइल थाना क्षेत्र में बुधवार रात अभियान चला 33 लाख रुपये की नशीली दवाएं जब्त की. अवैध तरीके से इसकी सप्लाई की जा रही थी. जंगलपुर के पास 6,600 बोतल नशीली दवाएं जब्त की गयीं. दवा की यह खेप उत्तर प्रदेश से सांकराइल लायी गयी थी और यहां से बांग्लादेश पहुंचाना था. छापेमारी के दौरान दो लोग गिरफ्तार किये गये हैं. इनके नाम दिनेश कुमार (26) और राजेश रॉय उर्फ कालू (27) बताये गये हैं. दिनेश उत्तर प्रदेश एवं राजेश उल्टाडांगा इलाके का रहनेवाला है. दोनों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

आसनसोल के कुवार्डी में 30 फीट गहरा धसान,आतंक में लोग

आसनसोल के कुवार्डी तीन नंबर क्षेत्र में फुटबॉल ग्राउंड में धसान से लोग दहशत में है. लोगों ने बताया कि अचानक फुटबॉल ग्राउंड में धसान हो गया. जिसकी गहराई तकरीबन 30 से 40 फीट है और यह गहराई बढ़ती ही जा रही है. इसको लेकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है. धसान क्षेत्र को झाड़ियां से घेर दिया गया है ताकि कोई जानवर या इंसान उसे तरफ ना जाए़. इसके बाद रोटी बाटी कोलियरी के मैनेजर सोमनाथ मुखोपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे हुए है.

रिपोर्ट : राम कुमार (आसनसोल)

तृणमूल समर्थक शिक्षाविद का मंच राजभवन के सामने आज करेगा धरना-प्रदर्शन

राज्यपाल सीवीआनंद बोस और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार के बीच राज्य संचालित कई विश्वविद्यालयों में अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर चल रहे विवाद के बीच पार्टी समर्थक पूर्व कुलपतियों और प्रोफेसर के एक मंच ने गुरुवार को राजभवन के गेट पर धरना देने की घोषणा की. उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और शिक्षाविदों के मंच के प्रवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा ने एक बयान में कहा कि आठ सितंबर को ‘शांतिपूर्ण और मौन प्रदर्शन’किया जायेगा. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा से जुड़े और इसमें रुचि रखने वाले लोग राजभवन के उत्तरी द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे और इसका नेतृत्व बंगाल के प्रतिष्ठित शिक्षाविद करेंगे.

आज ही दिल्ली जायेंगी सीएम ममता बनर्जी

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार की बजाय शुक्रवार को ही नयी दिल्ली जा रही हैं. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शुक्रवार को ही नयी दिल्ली पहुंचेंगी और उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने की इच्छा जाहिर की है, इसलिए मुख्यमंत्री के दिल्ली सफर में बदलाव हुआ है और वह शनिवार की बजाय शुक्रवार को ही दिल्ली जायेंगी. जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मुलाकात के अलावा सीएम वहां ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं से भी मिलेंगी. प्रशासनिक सूत्राें से मिली जानकारी के अनुसार, पहले मुख्यमंत्री का शनिवार को दिल्ली जाने का कार्यक्रम था, लेकिन अब वह एक दिन पहले ही वहां पहुंच रही हैं और शनिवार को वह राष्ट्रपति के रात्रिभोज में भी शामिल होंगी. मुख्यमंत्री का रविवार को कोलकाता वापस लौटने का कार्यक्रम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें