20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal AIMIM: ओवैसी की पार्टी को बंगाल में फिर लगा झटका, AIMIM अध्यक्ष शेख अब्दुल कलाम TMC में शामिल

West Bengal AIMIM Chief SK Abdul Kalam Joined TMC: West Bengal Election 2021 के बाद बंगाल की राजनीति में किंगमेकर बनने की चाहत रखने वाले असदुद्दीन ओवैसी को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (West Bengal AIMIM) के पश्चिम बंगाल के कार्यकारी अध्यक्ष शेख अब्दुल कलाम (Sk Abdul Kalam) ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ तृणमूल कांग्रेस (TMC) का झंडा थाम लिया.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के बाद बंगाल की राजनीति में किंगमेकर बनने की चाहत रखने वाले असदुद्दीन ओवैसी को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) के पश्चिम बंगाल के कार्यकारी अध्यक्ष शेख अब्दुल कलाम ने अपने समर्थकों के साथ तृणमूल कांग्रेस का झंडा थाम लिया.

‘विद्वेष के वातावरण’ को दूर करने के लिए टीएमसी में आया

तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद यहां पार्टी मुख्यालय में कलाम ने कहा कि कई वर्षों से पश्चिम बंगाल में शांति का माहौल है. ‘विद्वेष के वातावरण’ को दूर रखने के लिए उन्होंने पार्टी का रुख किया है. एआईएमआईएम के नेता और उनके समर्थक तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य की उपस्थिति में सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हुए.

कलाम ने कहा कि एआईएमआईएम को अतीत में पश्चिम बंगाल की राजनीति में प्रवेश करने की कोशिश करनी चाहिए थी और इस समय राजनीति में आने की कोशिश करना उचित नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘इससे बेवजह में वोट कटेंगे, जिसकी जरा भी जरूरत नहीं है.’

हमने देखा है कि पश्चिम बंगाल शांति का स्थान हुआ करता था. लेकिन कुछ समय से विद्वेष का माहौल हो गया है और इसे ठीक किया जाना चाहिए. इसीलिए मैंने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय किया.

शेख अब्दुल कलाम, कार्यकारी अध्यक्ष, एआईएमआईएम

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 5 सीटें जीतने के बाद बुलंद हौसले के साथ असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की. उनके इस घोषणा के तुरंत बाद पश्चिम बंगाल में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अनवर पाशा ने ओवैसी से किनारा करते हुए ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी.

एआईएमआईएम के तत्कालीन पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष अनवर पाशा के साथ 17 पदाधिकारी भी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे. अभी हाल ही में एआईएमआईएम के सर्वोच्च नेता असदुद्दीन ओवैसी अपनी पार्टी के स्थानीय नेताओं को बताये बगैर अचानक कोलकाता पहुंच गये. यहां से वह हुगली स्थित फुरफुरा शरीफ भी चले गये.

Also Read: West Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव में AIMIM को नहीं मिलेगा मुसलमानों का वोट, ओवैसी पर बरसे बंगाल के उलेमा

फुरफुरा शरीफ के पीरजादा से मुलाकात करने के बाद ओवैसी ने कहा कि अब्बास सिद्दीकी ही उनकी पार्टी के सर्वेसर्वा होंगे. जैसा वह कहेंगे, बंगाल में उनकी पार्टी वही करेगी. पीरजादा अब्बास सिद्दीकी के दिशा-निर्देश में ही उनकी पार्टी बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. ओवैसी के इस फैसले से न केवल मुस्लिम कौम के लोग, बल्कि एआईएमआईएम के नेता और कार्यकर्ता भी नाराज हो गये.

पश्चिम बंगाल एआईएमआईएम के प्रमुख शेख अब्दुल कलाम के पार्टी छोड़कर तृणमूल में शामिल होने के कदम को भी ओवैसी की बंगाल एवं फुरफुरा शरीफ यात्रा से जोड़कर ही देखा जा रहा है. कई मौलानाओं ने फुरफुरा शरीफ को राजनीति से जोड़ने के लिए ओवैसी की आलोचना की थी. साथ ही कहा था कि बंगाल के मुसलमान कभी भी ओवैसी और एआईएमआईएम को बर्दाश्त नहीं करेगा.

Also Read: ममता बनर्जी की TMC ने बंगाल चुनाव से पहले ओवैसी को दिया झटका, AIMIM के बड़े नेता अनवर पाशा और 17 पदाधिकारियों को तोड़ा

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि तीन महीने से भी कम समय में पश्चिम बंगाल में एआईएमआईएम के दो प्रदेश अध्यक्ष पार्टी छोड़ चुके हैं. 23 नवंबर को तृणमूल में शामिल होने के बाद अनवर पाशा ने ओवैसी पर मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण करके भाजपा को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था. यही आरोप हाल के दिनों में मौलानाओं ने भी लगाये हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें