11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औरंगाबाद में पुलिस पर हमला, जमादार सहित दर्जन भर पुलिसकर्मी जख्मी, कई ग्रामीण भी घायल

पुलिस द्वारा बताया गया कि दरधा गांव के कुछ लोगों द्वारा विवादित जमीन पर लगी धान की फसल काटने की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंची थी. जहां कुछ महिलाएं धान की फसल काट रही थीं. पुलिस कर्मियों द्वारा जब मना किया गया तो वो विवाद करने लगे, और फिर पुलिस पर हमला कर दिया.

औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के दरधा गांव में भूमि विवाद निपटाने गई पुलिस बलों पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में एक जमादार सहित 11 पुलिस कर्मी जख्मी हो गए, जिसमें पांच महिला सिपाही भी शामिल है. वैसे इस घटना में कुल 17 लोग जख्मी हुए हैं. सभी जख्मियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में किया जा रहा है.

ग्रामीणों ने लाठी- डंडे से किया हमला

इस घटना के संदर्भ में सीओ मुकेश कुमार एवं गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि दरधा गांव के कुछ लोगों द्वारा विवादित जमीन पर लगी धान की फसल जबरन काटने की सूचना मिली तो पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. जहां कुछ महिलाएं धान की फसल काट रही थीं. पुलिस कर्मियों द्वारा जब मना किया गया तो वो विवाद करने लगे. कुछ ही क्षण में विवाद बढ़ गया और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. विवाद के बीच मौके पर जमा हुए लोगों ने लाठी- डंडे के साथ हमला बोल दिया, जिसमें पुलिस पदाधिकारी एवं जवान घायल हो गए.

पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है

इधर जानकारी मिली की दूसरे ग्रामीण पक्ष से बुचुन कुमारी, पुतुल कुमारी, प्रेमलता कुमारी, सौरभ कुमार, रीना कुमारी जख्मी हुए हैं. बुचुन कुमारी, पुतुल कुमारी एवं प्रेमलता कुमारी को बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया है. इधर इस मामले में एसडीपीओ कुमार ऋषि राज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष में तनाव है. पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

Also Read: बिहार में जदयू के 70 लाख सदस्य बने, पार्टी ने जारी की नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों की सूची

घटना में जख्मी हुए लोग

इस घटना में जख्मी लोगों में गोह थाने में पदस्थापित एएसआई बिकाऊ राम, सिपाही अम्बिका कुमारी, राजकुमार, प्रियंका कुमारी, रेखा कुमारी, चांदनी कुमारी, लवली आनंद, धर्मेन्द्र कुमार, अजय कुमार एवं आर्यन कुमार शामिल है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel