18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident : विजयादशमी की खुशी मातम में बदली, बहन को ससुराल से लाने जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत

Road Accident : बड़कागांव (संजय सागर) : हजारीबाग जिले के बड़कागांव -उरीमारी रोड स्थित जोभिया घाटी में ऑटो पलटने से विमल कुमार महतो की मौत हो गयी, जबकि चालक विवेक सिंह बुरी तरह घायल हो गया. इससे इलाके में विजयादशमी की खुशी मातम में बदल गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. विमल अपनी बहन को ससुराल से लाने जा रहा था. इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी.

Road Accident : बड़कागांव (संजय सागर) : हजारीबाग जिले के बड़कागांव -उरीमारी रोड स्थित जोभिया घाटी में ऑटो पलटने से विमल कुमार महतो की मौत हो गयी, जबकि चालक विवेक सिंह बुरी तरह घायल हो गया. इससे इलाके में विजयादशमी की खुशी मातम में बदल गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. विमल अपनी बहन को ससुराल से लाने जा रहा था. इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी.

हजारीबाग जिले में हुए इस सड़क हादसे में मृतक व घायल चालक की पहचान रामगढ़ जिले के भुरकुंडा स्थित लारी गांव के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिले के लारी निवासी बालेश्वर महतो के पुत्र विमल कुमार महतो (28 वर्ष) व चालक विवेक सिंह (पिता- रघुनंदन सिंह) ऑटो नंबर (जेएच 01सी एच 2022) से बड़कागांव तेलिया तेरी निवासी ईश्वर दयाल महतो के यहां अपनी बहन गुंजा कुमारी को लेने आ रहा था. इसी दौरान जोभिया घाटी में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे विमल कुमार महतो व विवेक सिंह बुरी तरह घायल हो गया. घायल अवस्था में ही बड़कागांव हॉस्पिटल लाने के क्रम में रास्ते में ही विमल की मौत हो गयी.

बताया जाता है कि चालक विवेक सिंह खुद हिम्मत जुटाते हुए घायल व्यक्ति को ऑटो से निकालकर रोड पर लाया. दूसरी गाड़ी वालों को आरजू विनती कर हॉस्पिटल लाया. तब तक विमल की मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना बड़कागांव पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. जब इस घटना की सूचना विमल की बहन को मिली, तो उसका रो-रो कर बुरा हाल है.

Also Read: Double Murder : झारखंड में डबल मर्डर से दहशत, भाई-बहन को अपराधियों ने बेरहमी से मार डाला, पढ़िए दिल दहला देनेवाली ये रिपोर्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel