13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIFA 2022: बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद ट्राफी को गले से लगाए दिखे विक्की कौशल, लिखा ये पोस्ट

फिल्म सरदार उधम के लिए विक्की कौशल ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने एक पोस्ट लिखा. इसपर शूजीत सरकार ने कमेंट किया.

IIFA 2022: आईफा अवॉर्ड 2022 इस बार बेहद खास रहा क्योंकि ये दो साल के बाद हो रहा है. शो में दर्शकों को फुल ऑन मस्ती देखने मिलने वाला है. इस साल का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड विक्की कौशल को मिला. ये अवॉर्ड उन्हें फिल्म सरदार उधम (Sardar Udham) के लिए मिला. अवॉर्ड जीतने के बाद विक्की ने एक पोस्ट लिखा है, जिसपर सेलेब्स का रिएक्शन आ रहा है.

विक्की कौशल को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर पोस्ट की है. इसमें वो ट्राफी को पकड़कर कार में सोये दिख रहे है. इसके कैप्शन में वो लिखते है, उस जैज़ के पीछे वह लड़का है जिसने कभी सोचा था कि वह जो कुछ हासिल करना चाहता है वह सब बहुत दूर है. हमेशा के लिए आपका इंतजार कर रहा था… आज रात आपको नहीं छोड़ रहा!

विक्की कौशल ने कहा- शुक्रिया

एक्टर विक्की कौशल आगे लिखते है, आईफा बेस्ट एक्टर! धन्यवाद @shoojitsircar मुझ पर विश्वास करने और मेरे लिए इसे संभव बनाने के लिए और धन्यवाद टीम #SardarUdham, यह हम सभी के लिए है. इस जीत के लिए जिन्होंने वोट किया उनसे मैं प्यार करता हूं. इसपर कमेंट करते हुए आदित्य धर ने लिखा, ये हुई ना बात. शाबाश मेरे लाल. शूजीत सरकार ने लिखा, बहुत खूब. तुम पर गर्व है. राधिका मदान ने लिखा, आप इसके हकदार है.

Also Read: IIFA Awards: अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की एक फैन ने की तारीफ, तो अमिताभ बच्चन का आया ये जबरदस्त रिएक्शन
‘सरदार उधम’ को मिले इतने अवॉर्ड

फिल्म ‘सरदार उधम’ ने आईफा रॉक्स 2022 समारोह में सिनेमैटोग्राफी और संपादन सहित तकनीकी श्रेणियों में तीन पुरस्कार जीते. वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब कृति सेनन को उनकी फिल्म मिमी के लिए मिला. ये अवॉर्ड उन्हें ऐशवर्या राय बच्चन ने दिया. इसके अलावा फिल्म ‘शेरशाह’ सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले का पुरस्कार मिला.

हाल ही में विक्की ने मनाया था बर्थडे

विक्की कौशल हाल ही में अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ वेकेशन पर गए थे. इस दौरान उन्होंने अपना बर्थडे मनाया. उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन के कुछ वीडियोज पोस्ट किए थे, जिसमें कैट उनके लिए बर्थडे सॉन्ग गाती दिखी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें