19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ved Van Park Noida Tour: देश के पहला वैदिक थीम पार्क का करें भ्रमण, जानिए टिकट से लेकर इससे जुड़ी खास बातें

Ved Van Park Noida Tour: नोएडा में वेदवन पार्क सप्तऋषियों से जुड़ा एक बेहद ही खूबसूरत पार्क है. 12 एकड़ में फैले इस पार्क को चार वेदों के आधार पर अलग-अलग जोन में बांटा गया है. हर जोन में संबंधित वेद की जानकारी दी गई है.आइए जानें इस पार्क के टिकट से लेकर इससे जुड़ी खास बातें

Undefined
Ved van park noida tour: देश के पहला वैदिक थीम पार्क का करें भ्रमण, जानिए टिकट से लेकर इससे जुड़ी खास बातें 8

नोएडा में वेदवन पार्क सप्तऋषियों से जुड़ा एक बेहद ही खूबसूरत पार्क है. 12 एकड़ में फैले इस पार्क को चार वेदों के आधार पर अलग-अलग जोन में बांटा गया है.

Undefined
Ved van park noida tour: देश के पहला वैदिक थीम पार्क का करें भ्रमण, जानिए टिकट से लेकर इससे जुड़ी खास बातें 9

यहां भारत के महान ऋषियों के बारे में पूरी जानकारी देखने-सुनने को मिलती है.म्यूजिकल फव्वारों और रोशनी के बीच यहां का नजारा काफी दिव्य दिखाई पड़ता है.

Undefined
Ved van park noida tour: देश के पहला वैदिक थीम पार्क का करें भ्रमण, जानिए टिकट से लेकर इससे जुड़ी खास बातें 10

28 करोड़ की लागत से बने इस पार्क को 4 जुलाई 2023 को लोगों के लिए खोल दिया गया था.पार्क के वैदिक जोन में वेदों के बारे में जानकारी मिलने के साथ-साथ उस समय के माहौल में जीने का मौका मिलता है.हर जोन में पैदल चलने वालों के लिए ट्रैक बनाया गया है.

Undefined
Ved van park noida tour: देश के पहला वैदिक थीम पार्क का करें भ्रमण, जानिए टिकट से लेकर इससे जुड़ी खास बातें 11

वेद वन पार्क में औषधि और हवन आदि के रूप में उपयोग आने वाले वैदिक काल के पौधे लगाए गए हैं.इन पौधों में अशोक, चंदन, रीठा, आंवला, कल्प वृक्ष, बेल, केला, पीपल, बरगद आदि शामिल हैं.

Undefined
Ved van park noida tour: देश के पहला वैदिक थीम पार्क का करें भ्रमण, जानिए टिकट से लेकर इससे जुड़ी खास बातें 12

रोजाना वाटर लेजर शो

वेद वन पार्क में रोजाना शाम 8:00 बजे लेजर शो का आयोजन किया जाता है.इसमें आधे घन्टे तक वेद और पुराणों के बारे में जानकारी दी जाती है.बच्चों को इस शो को जरूर दिखाना चाहिए.

Undefined
Ved van park noida tour: देश के पहला वैदिक थीम पार्क का करें भ्रमण, जानिए टिकट से लेकर इससे जुड़ी खास बातें 13

वेद वन पार्क कब घूमने जाएं

वेद वन पार्क शाम को लाइटों के बीच काफी आकर्षक लगता है, इसलिए इस समय घूमने जाना ज्यादा उचित रहता है.अगर ज्यादा भीड़ से बचना चाहते हैं तो यहां वीकेंड में जाने से बचें. वेद वन पार्क सप्ताह के सातों दिन सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक खुला रहता है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel