12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वरुण धवन ने कोरोना रिपोर्ट पर ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब, कहा आपके परिवार को ये संक्रमण . . .

वरुण धवन को उनकी फिल्म कुली नंबर 1 के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर उन्हें किसी ने उन्हें गोविंदा की सस्ती कॉपी कहा, तो किसी ने कहा ओवरएक्टिंग बंद करो. इन दिनों वरुण चंडीगढ़ में अपनी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग कर रहे थे तभी वो कोरोना से संक्रमित हो गए. कोरोना टेस्ट को लेकर भी वरुण को ट्रोल का शिकार होने पड़ा.

वरुण धवन को उनकी फिल्म कुली नंबर 1 के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर उन्हें किसी ने उन्हें गोविंदा की सस्ती कॉपी कहा, तो किसी ने कहा ओवरएक्टिंग बंद करो. इन दिनों वरुण चंडीगढ़ में अपनी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग कर रहे थे तभी वो कोरोना से संक्रमित हो गए. कोरोना टेस्ट को लेकर भी वरुण को ट्रोल का शिकार होने पड़ा.

वरुण ने दिया ट्रोलर को करारा जवाब

सोशल मीडिया पर वरुण के कोरोना संक्रमण होने पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए पूछा, सही में कोरोना हुआ है, या नॉर्मल खांसी की ओवरएक्टिंग कर रहे हैं. इसपर वरुण ने जवाब में लिखा आप बहुत मजाकिया हैं, और आपका सेंस ऑफ ह्यूमर भी काफी अच्छा है. भगवान करे आपको परिवार को ये संक्रमण ना हो.

Undefined
वरुण धवन ने कोरोना रिपोर्ट पर ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब, कहा आपके परिवार को ये संक्रमण. . . 3

हाल ही में चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी जुग जुग जियो की टीम

हाल ही में नीतू सिंह, वरुण धवन, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी समेत इस फिल्‍म की पूरी टीम शूटिंग के लिए चंडीगढ़ रवाना हुई थी. शूटिंग पर जाने से पहले इन सितारों ने एक साथ अपनी एक तस्‍वीरें भी साझा की थी.

हाल ही में चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी जुग जुग जियो की टीम

हाल ही में नीतू सिंह, वरुण धवन, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी समेत इस फिल्‍म की पूरी टीम शूटिंग के लिए चंडीगढ़ रवाना हुई थी. शूटिंग पर जाने से पहले इन सितारों ने एक साथ अपनी एक तस्‍वीरें भी साझा की थी.

नीतू सिंह कर रहीं हैं 7 साल बाद फिल्मों में वापसी

वरुण धवन के अलावा, नीतू कपूर और निर्देशक राज मेहता की भी कोरोना रिपोर्ट पॉडिटिव आई है. फिल्म ने लगभग 7 साल बाद नीतू कपूर की वापसी की है. वह आखिरी बार बेशरम में अपने अभिनेता और पुत्र रणबीर कपूर और उनके दिवंगत पति और अभिनेता ऋषि कपूर के साथ देखी गई थीं. दूसरी तरफ अनिल कपूर को इस साल आखिरी बार मलंग में देखा गया था.

इस बीच फिल्म की अभिनेत्री कियारा आडवाणी निर्देशक राज मेहता की पहली फिल्म गुड न्यूज में दिखाई दीं थी, इसके अलावा इस साल अक्षय कुमार की लक्ष्मी में भी वो नजर आईं थीं, आने वाले दिनों में उनकी फिल्म इंदू की जवानी रिलीज होने जा रही है. अपने शूट से एक तस्वीर साझा करते हुए कियारा आडवाणी ने लिखा था, “हैप्पी हसबैंड, हैप्पी लाइफ!”. इसके अलावा वरुण धवन की अगली फिल्म कुली नंबर 1 क्रिसमस के अवसर पर अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान को देखा जाएगा.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel