मुख्य बातें
Varun Dhawan & Natasha Dalal Wedding Live Update, Varun dhawan marriage photo & Venue Hotel: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल से शादी करने जा रहे हैं. 24 जनवरी को अलीबाग के आलीशान द मैंशन हाउस में सात फेरे लेंगे. आज नताशा की मेहंदी सेरेमनी होने जा रही है. बॉलीवुड में कॉमेडी किंग माने जाने वाले डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण ने 2012 में बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दी ईयर से डेब्यू किया था. वे आज के दौर में रोमांटिक कॉमेडी फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. वरुण ने मैं तेरा हीरो, हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया, जुडवा 2, कुली नंबर जैसी फिल्मों में अपने चुलबुले अंदाज से सबको लुभाया है. अभिनय किया है, इसके अलावा बदलापुर, अक्टूबर और कलंक जैसी फिल्मों में सीरियस एक्टिंग भी की है. खबरों की मानें तो सलमान खान इस शादी में शरीक होंगे. सलमान खान सिर्फ वरुण के ही नहीं बल्कि वरुण के पिता डेविड धवन के भी बहुत करीबी रहे हैं. दोनों ने साथ में जुड़वां,पार्टनर सहित कई सफल फिल्मों में साथ काम किया है. फिल्मी पर्दे और बॉलीवुड से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहे हमारे साथ…
