10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काशी में RSS शाखा संचालन के दौरान बमबाजी, इलाके में दहशत, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस ने लोगों से भी मामले को लेकर पूछताछ की.

Varanasi News: काशी नगरी के सिगरा थाने के पितरकुंडा पोखरे के पास बम फेंके जाने की सूचना पर हड़कंप मंच गया. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम के साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. पुलिस ने लोगों से भी मामले को लेकर पूछताछ की. बताया जाता है सिगरा थाना क्षेत्र के पितरकुंडा पोखरे के पास राष्ट्रीय सेवक संघ शाखा का संचालन होता है.

Also Read: Varanasi News: वाराणसी में एडमिशन दिलाने के नाम पर छात्रों के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी हिरासत में

शाखा संचालक विजय जायसवाल ने बताया कि सुबह शाखा का संचालन हो रहा था. उसी समय पूर्व दिशा से एक के बाद लगातार कई बम फेंके गए. एक बम पर पानी डाल दिया गया ताकि कोई अनहोनी ना हो. लेकिन, तीन बम दीवार के पीछे फटा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची.

विजय जायसवाल ने आंशका व्यक्त की है कि सुतली बम या कुछ और फेंका गया है. उनके मुताबिक कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि यहां पर आरएसएस की शाखा का संचालन हो. सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सिगरा अनूप शुक्ला पहुंचे. उन्होंने आसपास के लोगों से जानकारी ली. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया.

Also Read: नवंबर में PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन, CM योगी ने की काशी विश्वनाथ प्रोजेक्ट के कार्यों की समीक्षा

प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला के मुताबिक घटना को लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मामले की गंभीरता को देखकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी जांच की गई है. मामला दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel