22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद के कतरास स्टेशन पर हो वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव, बोले गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी

चंद्रपुरा स्टेशन में नया फुट ओवर ब्रिज बने, दुग्दा से चंद्रपुरा स्टेशन जाने वाली सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये, चंद्रपुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर शेड का निर्माण हो, वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव कतरास स्टेशन में दिया जाये.

धनबाद रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक सांसद गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि गोमो स्टेशन के फुट ओवरब्रिज का कार्य अभी तक अधूरा है. जबकि डीआरयूसीसी की बैठक में जल्द इसे पूरा करने की बात कही गयी थी. गोमो स्टेशन के दक्षिणी छोर में मोटरसाइकिल स्टैंड के लिए शेड बनवाया जाये. लाइट की समुचित व्यवस्था हो. गोमो स्टेशन के साउथ एंड में स्टेशन का सौंदर्यीकरण कराया जाये. गोमो में पूर्वा, जोधपुर, लालकुआं एक्सप्रेस का ठहराव दिया जाये.

चंद्रपुरा स्टेशन में नया फुट ओवर ब्रिज बने, दुग्दा से चंद्रपुरा स्टेशन जाने वाली सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये, चंद्रपुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर शेड का निर्माण हो, वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव कतरास स्टेशन में दिया जाये. रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस व पाटलीपुत्र एक्सप्रेस को कोविड के पूर्व के रूट पर चलाया जाये. धनबाद-चंद्रपुरा ट्रेन का परिचालन शुरू हो. मतारी स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज का एक्सटेंशन उत्तरी छोर व दक्षिणी छोर तक किया जाये. निश्चितपुर हॉल्ट में एफओबी बने, तेतुलमारी स्टेशन का प्लेटफॉर्म बढ़ाया जाये.

भूली मोड़ में अतिक्रमण हटाओ अभियान का मामला उठा

पीएन सिंह ने भूली मोड़ में अतिक्रमण हटाओ अभियान का मामला उठाया. कहा कि डीआरएम से 10 दिनों तक अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाने का आग्रह किया गया था. इसके बाद भी रेलवे ने अभियान चलाया. यह सही नहीं है. रेलवे की ओर से कहा गया कि दो माह पहले ही दुकानदारों को नोटिस दिया गया था. सांसद ने कहा कि दो माह रूके थे तो 10 दिन और रूक जाते. जीएम ने कहा कि डीआरएम नये है, अब ऐसा नहीं होगा.

Also Read: धनबाद रेल मंडल की संसदीय कमेटी की बैठक आज, स्थानीय समस्याओं को मुखरता से उठायेंगे सांसद
जीएम ने सांसद व सांसद प्रतिनिधियों का किया स्वागत

बैठक की शुरुआत में महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने सांसदों व सांसद के प्रतिनिधि का स्वागत किया. महाप्रबंधक ने कहा कि धनबाद मंडल की ओर से यात्री सुविधा की दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्य किये गये है. 17 स्टेशनों के प्लेटफॉर्म ऊंचा किया गया. दो स्टेशनों के प्लेटफॉर्म का विस्तार किया गया, 14 स्टेशनों पर दिव्यांग शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में धनबाद मंडल ने माल लदान व इससे प्राप्त आय में भारतीय रेल के सभी मंडलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है. यात्री सुविधा के क्षेत्र में रांची और पटना के मध्य विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझाव भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायता मिलेगी.

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह, राज्य सभा के सदस्य राम शकल के अलावा शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि कामाख्या नारायण सिंह, सांसद अजय प्रताप सिंह के प्रतिनिधि विक्रम सिंह चंदेल, गया के सांसद विजय कुमार के प्रतिनिधि नागेंद्र यादव, हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा के प्रतिनिधि चंद्र भूषण प्रसाद, सांसद हरदीप सिंह पुरी व सांसद पकौड़ी लाल के प्रतिनिधि श्रीकृष्ण गौतम, सांसद समीर उरांव के प्रतिनिधि अरुण कुमार जोशी, सांसद धीरज प्रसाद साहू के प्रतिनिधि सुखैर भगत, सांसद महुआ मांझी के प्रतिनिधि लाखी सोरेन तथा सांसद आदित्य प्रसाद के प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह उपस्थित थे.

Also Read: BBMKU : यूजी में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को भरना होगा सब्जेक्ट सेलेक्शन फॉर्म, सूची जारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel