10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Valentine Day 2021 : ऐसी थी अमिताभ बच्‍चन रेखा की अनकही प्रेम कहानी, फिर वो डिनर की रात…

valentine day 2021 amitabh bachchan rekha love story controversy and jaya bachchan dinner night know about everything bud : वेलेंटाइन वीक चल रहा है. लोग अपनी मोहब्‍बत से अपने प्‍यार का इजहार कर रहे हैं. बॉलीवुड की भी चर्चित प्रेम कहानियां है जिनका जिक्र अक्‍सर होता है. इनमें से एक कहानी है महानायक अमिताभ बच्‍चन और सदाबहार अभिनेत्री रेखा की.

Valentine Day 2021 : वेलेंटाइन वीक चल रहा है. लोग अपनी मोहब्‍बत से अपने प्‍यार का इजहार कर रहे हैं. बॉलीवुड की भी चर्चित प्रेम कहानियां है जिनका जिक्र अक्‍सर होता है. इनमें से एक कहानी है महानायक अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) और सदाबहार अभिनेत्री रेखा (Rekha) की. आज भी किसी अवॉर्ड समारोह या बी-टाउन की पार्टी में रेखा और अमिताभ बच्‍चन मौजूद होते हैं तो मोहब्‍बत का फलसफा लोगों की जुबान पर आ ही जाता है. हालांकि दोनों अब अपनी-अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ चुके हैं. दोनों के अफेयर की चर्चा 70 के दशक में फिल्म ‘दो अनजाने’ के सेट पर शुरू हुई थी.

अमिताभ तब तक एक स्‍टार बन चुके थे और जया भादुड़ी से उनकी शादी को तीन साल बीत चुके थे. इसी के बाद रेखा और अमिताभ के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया था. पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में इस कहानी की चर्चा थी. वर्ष 1978 आते-आते तो दोनों के रिश्ते की चर्चा आम हो चुकी थी. कई मैगजीन में दोनों की अफेयर की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थीं.

कहा जाता है कि दोनों दुनिया से छुपकर एकदूसरे से मिलते थे. हालांकि अमिताभ ने कभी रेखा के साथ किसी भी तरह के रिश्ते की बात को स्वीकार नहीं किया था. दोनों के अफेयर की चर्चाएं जया बच्‍चन तक भी पहुंची. उन्‍होंने एक दिन फोन करके डिनर पर बुलाया. अमिताभ उस समय फिल्‍म के सिलसिले में शहर से बाहर थे, घबराईं हुई रेखा जया से मिलने चली गईं. डिनर के दौरान जया ने रेखा को कुछ भी नहीं कहा, पूरा घर भी दिखाया. हालांकि जब रेखा लौटने लगी तो जया ने सिर्फ इतना ही कहा- ‘कुछ भी हो जायेगा मैं अमित को नहीं छोडूंगी.’

Also Read: Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar : राहुल वैद्य के प्‍यार दिशा परमार की धमाकेदार एंट्री, घर से बेघर हुआ ये सदस्‍य, Viral Video

पूरी दुनिया उस समय चौंक गई जब निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा ने साल 1980 में यह ऐलान किया कि वो उनकी फिल्‍म ‘सिलसिला’ में रेखा, अमिताभ और जया बच्‍चन लीड कलाकार होंगे. यश चोपड़ा ने बीबीसी को दिये एक इंटरव्यू में इस बात को कबूल किया कि फिल्‍म की शूटिंग के दौरान वे काफी ज्‍यादा डरे हुए थे क्‍योंकि अमिताभ, जया और रेखा के बीच काफी तनाव था.

हालांकि इसके बाद रेखा और अमिताभ के चर्चे कम होने लगे. लेकिन साल 1983 में फिल्‍म ‘कुली’ के दौरान हुए एक हादसे में अमिताभ जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे ऐसे में रेखा खुद को रोक नहीं पाई. वे अमिताभ से मिलने अस्‍पताल पहुंची. ऐसा कहा जाता है कि जया ने रेखा को अमिताभ से मिलने नहीं दिया. रेखा को इससे बड़ा धक्‍का लगा. हालांकि इसके बाद रेखा और अमिताभ की राहें अलग हो गई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel