9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar : राहुल वैद्य के प्‍यार दिशा परमार की धमाकेदार एंट्री, घर से बेघर हुआ ये सदस्‍य, Viral Video

bigg boss 14 Weekend Ka Vaar rahul vaidya gf disha parmar enter in bb house eijaz khan proxy devoleena bhattacharjee out of finale race video viral bud: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 14' का वीकेंड का वार धमाकेदार होनेवाला है. वेलेंटाइन के मौके पर राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार की एंट्री होनेवाली है. अब इससे जुड़ा प्रोमो सामने आया है कि जिसमें दिशा को देखकर राहुल इमोशनल होते नजर आ रहे हैं.

Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar, Devoleena Bhattacharjee eliminated : सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 14’ का वीकेंड का वार धमाकेदार होनेवाला है. वेलेंटाइन के मौके पर राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार की एंट्री होनेवाली है. अब इससे जुड़ा प्रोमो सामने आया है कि जिसमें दिशा को देखकर राहुल इमोशनल होते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वो उन्‍हें शादी के लिए प्रपोज करते हैं और दिशा नेशनल टीवी पर कहती नजर आईं कि वो उनसे शादी के लिए तैयार है. यह प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है.

शो का एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान, एली गोनी और राहुल वैद्य की क्‍लास लगाते नजर आ रहे है. वे कहते दिख रहे हैं कि अगर राखी ने 14 लाख रुपये को कुर्बान कर दिया तो क्‍या गलत किया. राहुल कहते नजर आ रहे हैं कि मुझे उस वक्‍त भी गलत लग रही थी और अब भी गलत लग रहा है. इसके बाद वो अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं. यहां देखें प्रोमो…

बिग बॉस 14 अपने फिनाले से सिर्फ एक हफ्ते दूर है! शो पिछले साल अक्टूबर की शुरुआत में शुरू हुआ था, यह अपने अंतिम सप्ताह में है ऐसे में किसी भी सदस्‍य के लिए एलिमिनेट होना बड़ा झटका होगा. सलमान खान सीजन के आखिरी बिग बॉस 14 वीकेंड का वार एपिसोड के लिए शूट कर चुके हैं. इस समय घर में रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य, राखी सावंत, एली गोनी और निक्की तम्बोली, देवोलीना भट्टाचार्जी जैसे ट्रॉफी के लिए लड़ रहे हैं.

Also Read: Valentine Day 2021 : लाल गुलाब, उर्दू में लिखा खत… दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी का वो अनसुना किस्सा

हाल ही के एपिसोड में, रुबीना ने टिकट टू फिनाले जीता और निक्की तम्बोली को सौंपते हुए सीजन का पहला फाइनालिस्ट बनाने का फैसला किया. वहीं बिग बॉस के द खबरी के ट्वीट की मानें तो इस हफ्ते शो देवोलीना भट्टाचार्जी का सफर खत्‍म होने जा रहा है जो एजाज खान की प्रॉक्‍सी बनकर शो में आई थीं. अपने पिछले कमिटमेंट्स के चलते एजाज कुछ हफ्ते पहले ही शो से बाहर हुए थे, जिसके बाद देवो की एंट्री हुई थी.

प्रोमो के दूसरे हिस्से में, सलमान खान ने एली गोनी से कहा कि वे जनता की नज़र में जैस्मीन को बुरा बना रहे हैं. सलमान खान जैस्मीन से कहते हुए नज़र आ रहे हैं, “अगर इस बार किसी ने जैस्मिन को गलत दिखाया है तो वो है एली.’ जब एली गोनी खुद का बचाव करने की कोशिश करते हैं, तो सलमान उनसे कहते हैं, “तुम रूड हो!”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें