अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. इनदिनों वह इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर कर रही हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं. अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने डीजे वाला चश्मा पहना है जो लोगों को ध्यान खींच रहा है.
एक यूजर ने लिखा,’ मुझे आपका सुंदर और प्यारा व्यक्तित्व पसंद है, आप दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं. आप हर व्यक्ति के क्रश हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप चमकता हुआ सोना है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ ब्यूटी इन ब्लैक.’ एक और यूजर ने लिखा,’ डीजे वाली गर्ल.’ एक यूजर ने लिखा,’ दिल से लव यू… उर्वशी.’
हाल ही में अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो इंटरनेशनल डांसर शकीरा के एक फेमस गाने पर डांस करती नजर आ रही है. उर्वशी का यह डांस वीडियो उनके फैंस को दीवाना बना रहा है. उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं, जिसमें वो शकीरा के गाने ‘हिप्स डॉन्ट लाई पर बेली डांस करती नजर आ रही हैं. इस डांस वीडियो में उर्वशी एक सिल्वर कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं, शिमरी लुक वाले इस ड्रेस में वो कमाल लग रही है.
इससे पहले उर्वशी रौतेला ने एक वर्कआउट चैलेंज पेश किया था. उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर किया था, जिसमें इस चैलेंज की बात कही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘एकाग्रता! प्रेरणा! समर्पण! चलो यह कोई बहाना नहीं है, क्वारंटाइन के दौरान #बॉडीबाइउर्वशी चुनौती! मुझे आशा है कि इस समय हर कोई स्वस्थ और मजबूत है, सुरक्षित रहें.’
उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द एक अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगी, जो 2017 की सुपर हिट तमिल फिल्म थिरुट्टू पेले 2 की रीमेक है. फिल्म का निर्देशन सूसी गणेशन ने किया है. फिल्म में उर्वशी के अलावा अक्षय ओबेरॉय और विनीत कुमार भी नजर आयेंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में उर्वशी रौतेला का किरदार बेहद दिलचस्प होनेवाला है.
बता दें कि उर्वशी ने फिल्म सिंह साहब द ग्रेट (2013) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह सनम रे (2016), ग्रेट ग्रैंड मस्ती (2016), हेट स्टोरी 4 (2018) और पागलपंती (2019) में नजर आ चुकी हैं.
Posted By: Budhmani Minj

