35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : वैशाली के क्वारेंटाइन सेंटर पर खाने को लेकर हंगामा, मजदूरों ने लगाए ये आरोप

बिहार के वैशाली के भगवानपुर क्षेत्र में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. क्वारेंटाइन सेंटर पर खाना व बदतर इंतजाम के लिए आवासित प्रवासियों ने हंगामा किया.

वैशाली : बिहार के वैशाली के भगवानपुर क्षेत्र में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. क्वारेंटाइन सेंटर पर खाना व बदतर इंतजाम के लिए आवासित प्रवासियों ने हंगामा किया. न्यूज एजेन्सी ANI के अनुसार वहां रह रहे लोगों ने प्रशासन पर यह आरोप लगाया कि उन्हें समय पर भोजन और ना ही पानी दिया जा रहा है. इस मामले में वैशाली की डीएम उदिता सिंह ने कहा कि हम मामले की जांच करेंगे.

इससे पहले क्वारेंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था को लेकर वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद् के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव ने धरना प्रदर्शन किया भी किया था. वैशाली के भगवानपुर के कई विद्यालयों में बाहर से आए हुए सभी मजदूरों को रहने के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. केदार प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि सही ढंग से प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण मजदूरों के साथ भेदभाव हो रहा है. इसके खिलाफ धरना दे रहे हैं. इसके माध्यम से सरकार को कहना चाहते हैं कि सेंटर पर कोई व्यवस्था नहीं है. सभी लोग अपने आप को असुरक्षित नहीं मान रहे हैं. मेडिकल टीम भी समय से नहीं जा रहा है. कोई इलाज की व्यवस्था नहीं है.

बता दें कि बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है पर राज्य में में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है. शनिवार को राज्य में कुल 29 नये कोरोना पॉजिटिवों की पहचान हुई है, जिससे पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 579 हो गयी है. इधर, पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होनेवाले अब तक 287 स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. बिहार में 48.5 फीसदी संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके है. इस महामारी का प्रसार राज्‍य के 36 जिलों तक हो चुका है. केवल दो जिले ही इसकी जद से दूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें