UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. छठे चरण के बाद आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान हुआ. भदोही जिले में आने वाले ज्ञानपुर विधानसभा सीट पर भी सातवें चरण में मतदान हुआ. भदोही जिले में शाम पांच बजे तक 54.31 प्रतिशत मतदान हुआ. ज्ञानपुर को महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली के रूप में जाना जाता है और यहां माता सीता का समाहित स्थल भी है.
ज्ञानपुर विधानसभा बाहुबली नेता के कारण भी देश भर में सुर्ख़ियों में रहा. बाहुबली विजय मिश्रा पिछले चार बार से सपा से विधायक हैं. 2017 में टिकट कटने के बावजूद निषाद पार्टी से चुनाव लड़कर भाजपा लहर में भी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. इस बार वह प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, बीजेपी ने विपुल दुबे, सपा ने रामकिशोर बिंद, बसपा ने उपेंद्र सिंह और कांग्रेस ने सुरेश चंद्र मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है.
ज्ञानपुर विधानसभा सीट का गठन वर्ष 1962 में हुआ था. वर्ष 1952 तथा 1957 के चुनाव में यह क्षेत्र औराई के साथ भदोही से जुड़ा था. इस सीट पर भाजपा का सूखा रहा है, क्योंकि ज्ञानपुर सीट से पिछले 20 सालों से सपा का कब्जा रहा है 2017 के विधानसभा चुनाव में ज्ञानपुर सीट पर सपा का ही कब्जा हुआ था. सपा के विजय मिश्रा ने भाजपा के महेंद्र कुमार को हराया था. हालांकि, यहां जीत का अंतर बहुत ही कम था. 1996 में इस सीट से भाजपा के गोरखनाथ पांडेय को जीत मिली. इसके बाद 2002, 2007, 2012 और 2017 में विजय मिश्रा चुनाव जीतने में कामयाब हुए.
-
कुल मतदाताओं की संख्या – 3 लाख 64 हजार 749
-
महिला वोटर – 1 लाख, 63 हजार, 990
-
पुरूष वोटर – 2 लाख, 736