12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस की फराह नईम ने टिकट मिलने के बाद भी किया चुनाव न लड़ने का फैसला, पार्टी नेता पर लगाए गंभीर आरोप

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: बदायूं में शेखूपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार फराह नईम का कहना है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी.

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच नेताओं की बयानबाजी भी तेज है. वहीं एक बयान से कांग्रेस की प्रत्याशी इतना आहत हो गयी कि उन्होंने चुनाल लड़ने से ही मना कर दिया. बदायूं (Badaun) में शेखूपुर विधानसभा सीट (Shekhupur Assembly Seat) से कांग्रेस उम्मीदवार फराह नईम (Farah Naeem)ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. उन्हेंने प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रियंका गांधी को पत्र भेजकर आरोप लगाया, कांग्रेस में अब महिलाओं का शोषण हो रहा है और पार्टी जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई करने की मांग की.

बदायूं में शेखूपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार फराह नईम का कहना है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि पार्टी जिलाध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को टिकट नहीं मिलना चाहिए और मैं एक चरित्रहीन महिला हूं. जिला इकाई में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. कांग्रेस ने बदायूं में शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र से ममता देवी प्रजापति को मैदान में उतारा क्योंकि उसकी उम्मीदवार फराह नईम ने जिला पार्टी अध्यक्ष द्वारा कथित अनुचित टिप्पणी पर इस्तीफा दे दिया.

Also Read: सिर्फ 3 मिनट में अखिलेश यादव को भा गई रूपाली दीक्षित, दे दिया सपा का टिकट, देखिए Exclusive interview

वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह का कहना है, कांग्रेस में तमाम महिला पदाधिकारी हैं, दो महिला प्रत्याशी अन्य भी हैं। उनकी वीडियो सुनें कभी कोई भी महिला ऐसे आरोप नहीं लगाती हैं. बता दें कि शेखुपुर विधानसभा क्षेत्र बदायूं जिले का एक हिस्सा है और आंवला (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 2012 में हुआ था. 2008 में इस विधानसभा क्षेत्र का गठन किया गया था. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी और अंतिम फेज का मतदान 7 मार्च को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें