23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Board: कंपार्टमेंट-इंप्रूवमेंट की प्रयोगात्मक परीक्षा 10 से 12 जुलाई तक, 44669 विद्यार्थी होंगे शामिल

यूपी बोर्ड ने इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. ये परीक्षा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 96 राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में आयोजित की जाएगी. इसके लिए क्षेत्रीय कार्यालयों से परीक्षक नियुक्त किए जाएंगे

Prayagraj: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा—आंतरिक मूल्यांकन 10 से 12 जुलाई तक होगा.

इसके बाद स्कूलों के प्रधानाचार्यों को हाईस्कूल की आंतरिक मूल्यांकन की विषय वार अंकों की सूची व इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा लेने वाले परीक्षक प्राप्तांक संबंधित ओएमआर शीट क्षेत्रीय कार्यालयों में 16 जुलाई तक जमा करानी होगी.

यूपी बोर्ड के मुताबिक इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा प्रदेश के 96 केंद्रों पर होगी. प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों से परीक्षक नियुक्त किए जाएंगे. बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है. उनसे इसका पूरी तरह से पालन करने को कहा गया है.

Also Read: सोनेलाल की जयंती पर अनुप्रिया पटेल के मेहमान बनेंगे अमित शाह-सीएम योगी आदित्यनाथ, पल्लवी गुट ने बोला हमला

उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा जनपद मुख्यालय के राजकीय या अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कराई जाएगी. हाईस्कूल इंप्रूवमेंट-कंपार्टमेंट के लिए 18,400 और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 26,269 यानी कुल 44,669 विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाल ही में पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर अहम निर्णय किया है. इसक तहत अब कक्षा नौवीं से 12वीं तक के बच्चे वीर सावरकर की जीवनी पढ़ेंगे. साथ ही 50 दूसरे महापुरुषों की जीवनगाथा भी पढ़ेंगे. बोर्ड ने क्लास 9वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में 50 महापुरुषों की जीवन गाथा शामिल किया है. जिसमें सावरकर की जीवनी के साथ अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, रामकृष्ण परमहंस समेत अन्य महापुरुषों की जीवन गाथा इसी सत्र से जुलाई में पढ़ाई जाएगी.

कक्षा 9वीं के पाठ्यक्रम में विनायक दामोदर सावरकर, वीर कुंवर सिंह, चंद्रशेखर आजाद, विनोबा भावे, बिरसा मुंडा, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, बेगम हजरत महल, गौतम बुद्ध, ज्योतिबा फूले, छत्रपति शिवाजी श्रीनिवास रामानुजन और जगदीश चंद्र बोस की जीवनी पढ़ाई जाएगी.

कक्षा 10वीं के पाठ्यक्रम में स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, मंगल पांडेय, खुदी राम बोस, लोकमान्य तिलक, ठाकुर रोशन सिंह, सुखदेव और गोपाल कृष्ण गोखले की जीवनी छात्रों को पढ़ाई जाएगी.

कक्षा 11वीं में छात्रों को डॉ. भीमराव अंबेडकर, डॉ. होमी जहांगीर भाभा, राम प्रसाद बिस्मल, शहीद- पं. दीन दयाल उपाध्याय, ए-आजम भगत सिंह, , सरदार वल्लभ भाई पटेल, महाबीर जैन, महामना मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राम मोहन राय, नाना साहब, महर्षि पतंजलि और सरोजनी नायडू की जीवनी पढ़ाई जाएगी.

इसके अलावा क्लास 12वीं में रानी लक्ष्मी बाई, रवींद्रनाथ टैगोर, गुरु नानक देव, रामकृष्ण परमहंस, राजगुरु, बंकिम चंद्र चटर्जी, अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी, लाल बहादुर शास्त्री, महाराणा प्रताप, आदि शंकराचार्य, रामानुजाचार्य, पाणिनी, आर्यभट्ट, सीवी रमन और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी छात्रों को पढ़ाई जाएगी.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel