21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर क्राइम का गढ़ बन रहा हजारीबाग का बरकट्ठा, लड़कियों की अश्लील तस्वीरें भेजकर करते हैं ठगी

Cyber Crime News, Jharkhand News, Hazaribagh News, Barkatha: जामताड़ा के बाद हजारीबाग जिला का बरकट्ठा भी साइबर क्राइम का बड़ा अड्डा बनता जा रहा है. यहां साइबर क्राइम करने वालों की संख्या बढ़ जा रही है. इन साइबर अपराधियों ने ठगी का नायाब तरीका निकाला है. लड़कियों की अश्लील तस्वीरें भेजकर ये लोग ठगी करते हैं. बरकट्ठा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार (19 नवंबर, 2020) को 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद यह खुलासा हुआ है.

Cyber Crime News, Jharkhand News, Barkatha: बरकट्ठा : जामताड़ा के बाद हजारीबाग जिला का बरकट्ठा भी साइबर क्राइम का बड़ा अड्डा बनता जा रहा है. यहां साइबर क्राइम करने वालों की संख्या बढ़ जा रही है. इन साइबर अपराधियों ने ठगी का नायाब तरीका निकाला है. लड़कियों की अश्लील तस्वीरें भेजकर ये लोग ठगी करते हैं. बरकट्ठा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार (19 नवंबर, 2020) को 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद यह खुलासा हुआ है.

बरकट्ठा थाना क्षेत्र के गैयपहाड़ी गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास कुछ लड़के एकत्र हुए थे. ये लोग व्हाट्सएप्प जरिये अवैध रूप से स्कॉका ऑक्युलेट वेबसाइट के माध्यम से कई लोगों से संपर्क कर लड़कियों की अश्लील तस्वीरें भेज रहे थे. दरअसल, ये लोग एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से पैसे की ठगी कर रहे थे.

गुप्त सूचना मिलने के बाद वरीय पदाधिकारियों के आदेश से छापेमारी के लिए बरकट्ठा के थाना प्रभारी विद्यासागर चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के गैयपहाड़ी मिडिल स्कूल पास से आधा दर्जन से अधिक साइबर अपराधियों को दबोच लिया.

Also Read: 2 जिलों के 5 थाना की पुलिस को घंटों परेशान करने के बाद ऐसे पकड़ में आये बंगाल भाग रहे जामताड़ा के 6 साइबर अपराधी

पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर अपराधियों के नाम दिनेश कुमार (पिता झमन महतो, साकिन नाईटांड़), डेगलाल कुमार (पिता धनेश्वर महतो), सोनू राणा (पिता बासुदेव राणा), सूरज राणा (पिता रमन राणा), उदय कुमार (पिता रघु महतो), मंजीत कुमार (पिता सूरजदेव प्रसाद) सभी साकिन कपका, थाना बरकट्ठा, पवन कुमार ठाकुर (पिता राजाराम ठाकुर, साकिन परसाबाद, जयनगर, कोडरमा) हैं.

वर्ष 2019 में भी बरकट्ठा थाना क्षेत्र से कई साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े थे. इनके पास से अलग-अलग कंपनी के कुल 8 मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. छापामारी दल में विद्यासागर चौरसिया के अलावा अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार मिश्रा, अवर निरीक्षक अजित कुमार, नरेंद्र कुमार, हवलदार कलीम अंसारी, आरक्षी जितेंद्र केशरी शामिल थे.

Also Read: Jharkhand News: नक्सली संगठन पीएलएफआइ ने डॉ शंभु प्रसाद से मांगी 20 लाख रुपये की रंगदारी

इस संबंध में बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 214/2020 धारा 420 भादवि व आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कहा जा रहा है कि हजारीबाग जिला के बरकट्ठा का कपका एवं इसके आसपास का इलाका साइबर क्राइम के मामले में जामताड़ा की राह पर चल पड़ा है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel