27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर का मकान कुर्क, 9 महीने से है फरार

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में पांच लाख का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम व शूटर साबिर के घर को पुलिस ने कुर्क कर दिया गया. नौ महीने से फरार चल रहे गुड्डू के चकनिरातुल, जबकि साबिर के मरियाडीह गांव स्थित घर को मुनादी कराने के बाद कुर्क किया गया.

यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर के घर को मुनादी कराने के बाद कुर्की की कार्रवाई हुई है. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर दोनों पर ही पांच-पांच लाख का इनाम घोषित किया गया है. वहीं बीते 9 महीने से दोनों फरार चल रहे हैं. धुमनगंज थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की है. सीआरपीसी की धारा 83 के तहत बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर का मकान कुर्क हुआ है. बमबाज गुड्डू मुस्लिम का खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकनिरातुल के बेहनाना टोला में स्थित मकान को कुर्क किया गया है. बमबाज गुड्डू मुस्लिम की पत्नी चांद बीबी के नाम पर 585 वर्ग मीटर में बना तीन मंजिला मकान भी कुर्क कर दिया गया. हालांकि, इस मकान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने पहले ही सील कर रखा था. इसके अलावा पांच लाख रुपए के ईनामी शूटर साबिर के मकान को भी आज ही कुर्क किया गया. शूटर साबिर के मरियाडीह गांव में स्थित घर पर कुर्की की कार्रवाई हुई है.

उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर के शूटआउट में सामने आए वीडियो में राइफल से गोलियां चलाते हुए साबिर को देखा गया था. जबकि गुड्डू मुस्लिम वारदात के वक्त लगातार बम फेंक रहा था. गुड्डू मुस्लिम के फेंके बम से ही पुलिस के एक सिपाही की मौत हुई थी. दोनों आरोपी उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही फरार हैं. गुड्डू मुस्लिम और साबिर दोनों पर ही कई महीने पहले ही पांच लाख का ईनाम घोषित किया गया था. इसके पहले पुलिस ने धारा 82 सीआरपीसी के तहत मुनादी कराकर दोनों को भगोड़ा घोषित किया था. उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या इसी साल 24 फरवरी को हुई थी. इस शूटआउट की साजिश माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ ने जेल से रची थी.

Also Read: UP News: स्मिता ने अपने लंबे बालों से गिनीज बुक में नाम दर्ज करा बनाई पहचान, धोने-सुखाने में लगते हैं 3 घंटे
बमबाज गड्डू मुस्लिम 9 महीने से फरार

माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे असद समेत कई शूटरों के खिलाफ़ नामजद एफआईआर भी दर्ज हुई थी. पुलिस ने उमेश पाल शूटआउट केस में फरार चल रहे 6 वांटेड के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई का आदेश कोर्ट से हासिल किया था. बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर के बाद अब एक अन्य शूटर अरमान की प्रापर्टी भी कुर्क की जाएगी. अरमान पर भी पांच लाख रुपए का ईनाम घोषित है. इनके अलावा माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अतीक की बहन आयशा नूरी के खिलाफ भी पुलिस ने कोर्ट से कुर्की का नोटिस जारी कराया है. धूमनगंज थाना पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों की संपत्तियों को भी कुर्क करने की कार्रवाई करेगी. उमेश पाल शूटआउट केस से जुड़े ये वांटेड आरोपी पिछले कई महीने से फरार हैं. प्रयागराज पुलिस के साथ ही एसटीएफ और दूसरी जांच एजेंसियां फरार आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई हैं. इनकी तलाश के दौरान देश के कई हिस्सों में छापेमारी की कार्रवाई की गई है.

कब क्या हुआ

24 फरवरी: उमेश पाल की हत्या

25 फरवरी: शूटरों पर ढाई-ढाई लाख का इनाम

12 मार्च: शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम

13 मार्च: शूटरों पर इनामी राशि बढ़ाकर पांच-पांच लाख की गई

8 अगस्त: छह फरार आरोपियों के घरों पर कुर्की की कार्रवाई का नोटिस चस्पा

26 अगस्त: कोर्ट के आदेश की अवमानना पर सभी के खिलाफ मुकदमा

21 अक्टूबर: कुर्की की कार्रवाई का आदेश

2 दिसंबर: गुड्डू मुस्लिम, साबिर का घर कुर्क

सील करने के बावजूद बमबाज गड्डू मुस्लिम की खुल गई थी दुकान

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम की चकिया तिराहे पर स्थित चिकन और मटन की दुकान बिना किसी अनुमति के खोल ली थी. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस दुकान को सील करने के बाद इस पर ध्वस्तीकरण का नोटस चस्पा कर दिया था. बावजूद इसके दुकान को खोल लिया गया था. दो दिन तक दुकान पर मटन और चिकन की बिक्री भी धड़ल्ले से की गई. बाद में पता चलने पर आनन फानन दुकान को बंद कराकर फिर नोटिस चस्पा किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें