23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांसी में बड़ा हादसा, बेकाबू ट्रक ने पांच किशोरों को रौंदा, तीन की मौत, दो घायल

झांसी में एक अनियंत्रित ट्रक ने पांच बच्चों को रौंद दिया है. जिसमें तीन की मौत हो गई है. जबकि दो की हालत गंभीर है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. शवों को कब्जे में लेकर में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने पांच बच्चों को रौंद दिया है. जिसमें तीन की मौत हो गई है. जबकि दो की हालत गंभीर है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. शवों को कब्जे में लेकर में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दो घायलों का इलाज जारी है. घटना के बाद पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.

झांसी में हादसा

दरअसल पूरा हादसा पूंछ थाना क्षेत्र में खिल्ली गांव के पास सर्विस रोड का है. ग्राम मड़ोरा खुर्द के रहने वाले पांच बच्चे सुबह-सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे. सर्विस रोड पहुंचकर सभी योग और एक्सरसाइज करने लगे. तभी कानपुर से झांसी की ओर जाने वाला तेज रफ्तार ट्रक अचानक असंतुलित हो गया और डिवाइडर को तोड़ते हुए सर्विस रोड पर आ गया. जिससे पांचों बच्चे ट्रक की चपेट में आ गए. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पहुंचे. तब तक आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था.

Also Read: यूपी निकाय चुनाव: झांसी मंडल में ललितपुर ने 56.15 प्रतिशत के साथ बाजी मारी, जानें कहां हुई सबसे कम वोटिंग

सड़क हादसे में 14 साल का अभिराज, 13 साल का अभिनव और 17 वर्षीय अनुज की मौत हो गई है. जबकि 14 साल के सुंदरम और 10 साल का लक्ष्य गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ में उपचार चल रहा है.

ट्रक चालक की तलाश में जुटी पुलिस

सूत्रों ने बताया ट्रक चालक को झपकी आ गई थी. जिसके कारण यह हादसा हुआ है. फिलहाल मौके से ट्रक चालक फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. पुलिस ने मृतक बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें