23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशांत किशोर की मौजूदगी में हुई तृणमूल की नयी को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक, टीएमसी में लौटे पूर्व विधायक मित्रा

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की नवगठित प्रदेश समन्वय समिति की पहली बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी. इस बैठक में सभी सदस्यों से भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील की गयी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मौजूद थे.

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की नवगठित प्रदेश समन्वय समिति की पहली बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी. इस बैठक में सभी सदस्यों से भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील की गयी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मौजूद थे.

यहां तृणमूल कांग्रेस के भवन में आयोजित इस बैठक में समिति के 21 सदस्य शामिल हुए. तृणमूल की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुब्रत बक्शी ने सभी सदस्यों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि तृणमूल के सभी नेता एकजुट होकर अपने-अपने जिलों में काम करें.

उधर, उत्तरी बंगाल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक विप्लव मित्रा करीब एक साल बाद ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन छोड़कर शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस में वापस आ गये. दक्षिण दिनाजपुर जिले की हरिरामपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक रहे श्री मित्रा पिछले साल जून में भाजपा में शामिल हो गये थे.

Also Read: ईद के दिन ममता ने बंगाल में संपूर्ण लॉकडाउन से दी छूट, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कही यह बात

हम विप्लव मित्रा का स्वागत करके प्रसन्न हैं. ममता बनर्जी ने 21 जुलाई को शहीद दिवस की रैली के दौरान पुराने नेताओं से पार्टी में वापस आने को कहा था. मित्रा ने उसी पर वापसी की है.
पार्थ चटर्जी, महासचिव, तृणमूल कांग्रेस

विप्लव मित्रा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में लौटना उनके लिए ‘घर वापसी’ जैसा है. इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘हम विप्लव मित्रा का स्वागत करके प्रसन्न हैं. ममता बनर्जी ने 21 जुलाई को शहीद दिवस की रैली के दौरान पुराने नेताओं से पार्टी में वापस आने को कहा था. मित्रा ने उसी पर वापसी की है.’

मित्रा के साथ ही उनके छोटे भाई और अन्य समर्थक भी तृणमूल कांग्रेस में दोबारा शामिल हो गये. श्री मित्रा ने कहा कि अब वह अपने घर लौट आये हैं. ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए वह जी-जान लगा देंगे. अपने समर्थकों के साथ अपने क्षेत्र में पार्टी को मजबूत बनायेंगे और भाजपा को हरायेंगे.

Also Read: कोरोना वायरस की कड़ी तोड़ने के लिए सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन नियम के बीच पश्चिम बंगाल में सन्नाटा

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel