17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Toyota की कार खरीदने का कर रहे हैं प्लान? तो यहां मिलेगी सभी 11 मॉडल्स का पूरी डिटेल्स

Toyota के कारों की कुछ अलग ही बात होती है, यही वजह है कि भारत में टोयोट की सभी वैरिएंट को खरीदार मिल जाते हैं. टोयोटा दुनियाभर में अपनी सर्विस के लिए जाना जाता है. कंपनी जो दावा करती है उससे ज्यादा निभाती है. आज हम भारत में बिकने वाली टोयोटा की सभी कारों पर चर्चा करेंगे।

Undefined
Toyota की कार खरीदने का कर रहे हैं प्लान? तो यहां मिलेगी सभी 11 मॉडल्स का पूरी डिटेल्स 11

Toyota Innova Hycross

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक 7-सीटर मिनीवैन है जो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा भारत में निर्मित और बेची जाती है. इसे 2022 में लॉन्च किया गया था और यह इनोवा क्रिस्टा का उत्तराधिकारी है. इनोवा हाइक्रॉस की कीमत ₹19.67 लाख से शुरू होती है और ₹30.26 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.

Undefined
Toyota की कार खरीदने का कर रहे हैं प्लान? तो यहां मिलेगी सभी 11 मॉडल्स का पूरी डिटेल्स 12

Toyota Innova Crysta

टोयोटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एक 7-सीटर मिनीवैन है जो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा भारत में निर्मित और बेची जाती है. इसे 2016 में लॉन्च किया गया था और यह इनोवा का अपडेटेड संस्करण है. इनोवा क्रिस्टा की कीमत ₹19.99 लाख से शुरू होती है और ₹26.05 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.

Also Read: Toyota Mini Fortuner: क्रेटा, सेल्टोस और ग्रैंड विटारा का खेल खत्म! टोयटा के इस नए अवतार ने सबकी नींद उड़ाई
Undefined
Toyota की कार खरीदने का कर रहे हैं प्लान? तो यहां मिलेगी सभी 11 मॉडल्स का पूरी डिटेल्स 13

Toyota Fortuner

टोयोटा फॉर्च्यूनर एक 7-सीटर एसयूवी है जो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा भारत में निर्मित और बेची जाती है. इसे 2009 में लॉन्च किया गया था और यह भारत में सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है. फॉर्च्यूनर की कीमत ₹33.43 लाख से शुरू होती है और ₹47.64 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.

Undefined
Toyota की कार खरीदने का कर रहे हैं प्लान? तो यहां मिलेगी सभी 11 मॉडल्स का पूरी डिटेल्स 14

Toyota Fortuner Legender

टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजंडर एक 7-सीटर एसयूवी है जो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा भारत में निर्मित और बेची जाती है. इसे 2022 में लॉन्च किया गया था और यह टोयोटा फॉर्च्यूनर का एक उच्च-स्पेक संस्करण है. फॉर्च्यूनर लीजंडर की कीमत ₹38.99 लाख से शुरू होती है और ₹47.64 लाख (एक्स-शोरूम,

Also Read: Toyota Hilux Champ पावर और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन, लांच होते ही भारत में मचाएगी धूम!
Undefined
Toyota की कार खरीदने का कर रहे हैं प्लान? तो यहां मिलेगी सभी 11 मॉडल्स का पूरी डिटेल्स 15

Toyota Camry

टोयोटा कैम्री एक 5-सीटर सेडान है जो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा भारत में निर्मित और बेची जाती है. इसे 2023 में लॉन्च किया गया था और यह टोयोटा कैम्री के आठवें-जीनरेक्शन मॉडल है. कैम्री की कीमत ₹36.67 लाख से शुरू होती है और ₹46.17 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.

Undefined
Toyota की कार खरीदने का कर रहे हैं प्लान? तो यहां मिलेगी सभी 11 मॉडल्स का पूरी डिटेल्स 16

Toyota Vellfire

टोयोटा वेलफायर एक 7-सीटर लक्जरी मिनीवैन है जो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा भारत में निर्मित और बेची जाती है. इसे 2019 में लॉन्च किया गया था और यह टोयोटा की फ्लैगशिप मिनीवैन है..वेलफायर की कीमत ₹1.20 करोड़ से शुरू होती है और ₹1.30 करोड़ (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.

Undefined
Toyota की कार खरीदने का कर रहे हैं प्लान? तो यहां मिलेगी सभी 11 मॉडल्स का पूरी डिटेल्स 17

Toyota Land Cruiser 300

टोयोटा लैंड क्रूज़र 300 एक 5-सीटर एसयूवी है जो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा भारत में निर्मित और बेची जाती है. इसे 2021 में लॉन्च किया गया था और यह टोयोटा लैंड क्रूज़र के 16वें-जीनरेक्शन मॉडल है. लैंड क्रूज़र 300 की कीमत ₹1.75 करोड़ से शुरू होती है और ₹2.15 करोड़ (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.

Undefined
Toyota की कार खरीदने का कर रहे हैं प्लान? तो यहां मिलेगी सभी 11 मॉडल्स का पूरी डिटेल्स 18

Toyota Urban Cruiser Hyryder

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एक 5-सीटर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा भारत में निर्मित और बेची जाती है. इसे 2022 में लॉन्च किया गया था और यह टोयोटा अर्बन क्रूजर के एक अपडेटेड मॉडल है.हाइराइडर की कीमत ₹14.16 लाख से शुरू होती है और ₹17.35 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.

Undefined
Toyota की कार खरीदने का कर रहे हैं प्लान? तो यहां मिलेगी सभी 11 मॉडल्स का पूरी डिटेल्स 19

Toyota Glanza

टोयोटा ग्लैंजा एक 5-सीटर हैचबैक है जो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा भारत में निर्मित और बेची जाती है. इसे 2019 में लॉन्च किया गया था और यह मारुति सुजुकी बलेनो का एक री-ब्रांडेड संस्करण है. ग्लैंजा की कीमत ₹6.59 लाख से शुरू होती है और ₹9.98 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.

Also Read: Toyota Land Hopper: Thar और Jimny के खात्मे की तैयारी, टोयोटा की ये मिनी ऑफ-रोडर सबके लिए बनी मुसीबत!
Undefined
Toyota की कार खरीदने का कर रहे हैं प्लान? तो यहां मिलेगी सभी 11 मॉडल्स का पूरी डिटेल्स 20

Toyota Rumion

टोयोटा रुमियन एक 7-सीटर एमपीवी है जो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा भारत में निर्मित और बेची जाती है. इसे 2022 में लॉन्च किया गया था और यह टोयोटा इनोवा के एक छोटे और अधिक किफायती विकल्प के रूप में आती है. रुमियन की कीमत ₹10.29 लाख से शुरू होती है और ₹13.68 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें