9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tokyo Olympics: नीरज चोपड़ा ने धमाकेदार शुरुआत के साथ कटाया फाइनल का टिकट, मेडल जीत रचेंगे इतिहास!

Tokyo Olympics 2020, Javelin Thrower Neeraj Chopra : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. नीरज ने क्वालिफिकेशन राउंड में 86.65 मीटर दूर भाला फेंका.

Tokyo Olympics 2020, Javelin Thrower Neeraj Chopra : टोक्यो ओलंपिक के 12वें दिन की शुरुआत धमाकेदार हुई हैं. भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर ने अपने पहले ही प्रयास में कमाल का थ्रो किया है. उन्होंने 86.65 मीटर दूर भाला फेंका है. इसी के साथ वह फाइनल में प्रवेश कर गए हैं. नीरज अब 7 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेलेंगे. बता दें कि नीरज इस थ्रो के साथ ही पहले स्थान पर रहे. नीरज अगर फाइनल में भी ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं तो वह गोल्ड के बड़े दावेदार होंगे.

बता दें कि नीरज चोपड़ा देश के पहले ऐसे एथलीट हैं जिन्होंने जैवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बनाई है. वहीं ओलिंपिक के एथलेटिक्स इवेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले वह 12वें भारतीय एथलीट है. वहीं भारत के ही शिवपाल सिंह फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. उन्होंने तीसरे प्रयास में 74.81 मीटर का थ्रो किया. शिवपाल का बेस्ट थ्रो 76.40 मीटर का था. बता दें कि साल 2019 नीरज चोपड़ा के लिए बेहद मुश्किलों भरा रहा. वह कंधे की चोट से जूझते रहे और जब फिट हुए, तो कोरोना के कारण देसी और विदेशी प्रतियोगिताएं एक के बाद एक कर रद्द हो गयीं. आख़िरकार इसी साल मार्च के पहले सप्ताह में पटियाला में ही हुई इंडियन ग्रॉ प्री-3 में उन्होंने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. एक साल बाद शानदार वापसी करते हुए उन्होंने 88.07 मीटर जैवलिन थ्रो के साथ अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा.

Also Read: इतिहास रचने के करीब Lovlina Borgohain, असम में आज सभी विधायक विधानसभा में देखेंगे बॉक्सर का मैच

  • नीरज का बेस्ट प्रदर्शन

  • 88.07 मीटर तक जैवलिन थ्रो का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है नीरज चोपड़ा के नाम

  • टूर्नामेंट मेडल

  • एशियन गेम्स, 2018 गोल्ड

  • कमनवेल्थ गेम्स, 2018 गोल्ड

  • एशियन चैंपियनशिप 2017 गोल्ड

  • साउथ एशियन गेम्स, 2016 गोल्ड

  • वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप 2016 गोल्ड

  • एशियन जूनियर चैंपियनशिप, 2016 सिल्वर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें