19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी की करीबी रहीं सोनाली गुहा बोलीं, चुनाव नहीं लड़ूंगी, लेकिन तृणमूल के खिलाफ प्रचार करूंगी

West Bengal Assembly Election 2021: सतगछिया से विधायक सोनाली गुहा ने कहा कि वह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय से बात करेंगी और अपने भविष्य को लेकर आगे की रणनीति तय करेंगी.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज तृणमूल कांग्रेस की विधायक सोनाली गुहा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के संकेत दिये हैं. कभी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करीबी सहयोगी रहीं और पार्टी से चार बार की विधायक सोनाली गुहा को शुक्रवार को जब पता चला कि उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया गया है, तो वह रो पड़ीं.

सतगछिया से विधायक सोनाली गुहा ने कहा कि वह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय से बात करेंगी और अपने भविष्य को लेकर आगे की रणनीति तय करेंगी. सोनाली ने कहा, ‘राजनीतिक शख्सीयत होने के चलते मैं एक सम्मानजनक पद की इच्छा रखती हूं.’

मैं इस बार चुनाव नहीं लड़ूंगी, लेकिन मैं अपनी नयी पार्टी के लिए कार्य करना चाहती हूं. मैंने उन्हें (मुकुल रॉय) कहा कि जहां भी मेरी सेवा की आवश्यकता होगी, मैं प्रचार के लिए जाऊंगी.

सोनाली गुहा, विधायक, तृणमूल कांग्रेस

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के निजी सहायक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के प्रतिनिधियों ने उनसे शनिवार सुबह संपर्क किया था. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस खेमे से किसी ने संपर्क नहीं किया. सोनाली ने कहा, ‘मैंने फोन करने वालों से कहा कि मैंने पहले ही भाजपा के साथ चर्चा शुरू कर दी है.’

Also Read: Brigade Rally LIVE : अब से कुछ देर बाद कोलकाता पहुंचेंगे पीएम मोदी, ब्रिगेड मैदान में लोगों का आना शुरू

उन्होंने कहा कि वह नयी पार्टी (भाजपा) के लिए अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगी, जिस तरह पूर्व में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के लिए कार्य किया था. गुहा ने कहा, ‘मैं इस बार चुनाव नहीं लड़ूंगी, लेकिन मैं अपनी नयी पार्टी के लिए कार्य करना चाहती हूं. मैंने उन्हें (मुकुल रॉय) कहा कि जहां भी मेरी सेवा की आवश्यकता होगी, मैं प्रचार के लिए जाऊंगी.’

तृणमूल के कई विधायक और नेता बीजेपी के संपर्क में : मुकुल

मुकुल रॉय ने कहा कि सोनाली गुहा के अलावा तृणमूल कांग्रेस के कई अन्य विधायकों एवं नेताओं ने उनसे संपर्क किया है. ममता बनर्जी ने 5 फरवरी को राज्य में 291 विधानसभा सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक, एक सांसद और कई नेता पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

Also Read: Mamata Banerjee LIVE Update : LPG की बढ़ती कीमत को लेकर सिलिगुड़ी में ममता की पदयात्रा, मिमी और नुसरत भी रहेंगी साथ

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें