19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB : गुटीय तनाव के मद्देनजर अपने ही विधानसभा क्षेत्र में विधायक मनोरंजन व्यापारी काे प्रवेश की अनुमति नहीं

टीएमसी नेता मनोरंजन व्यापारी ने कहा कि मेरी लड़ाई पार्टी के खिलाफ नहीं है, मैं कभी भी हमारी सीएम ममता बनर्जी या अभिषेक बनर्जी के खिलाफ कुछ नहीं कहूंगा. पार्टी के कुछ छोटे कार्यकर्ता खुद को बड़ा नेता मानते है.

पश्चिम बंगाल में बालागढ़ के विधायक मनोरंजन व्यापारी (Manoranjan Bayapari) ने उनके सुरक्षाकर्मी को हटा लेने और उनकी कार वापस लिये जाने से बेहद नाराज हैं. उन्होंने फेसबुक पेज पर बिना नाम लिए तृणमूल नेत्री तथा हुगली जिला परिषद सदस्य रूना खातून और उनके पति अरिजीत दास पर हमला बोला है. साथ ही कहा है कि उन्हें जान को खतरा है. उन्होंने आगे कहा कि वह गलत कार्यों का विरोध करते हैं, तो उन्हें बदनाम किया जाता है और बाहरी कहा जाता है. उनके इस बयान से महौल गरम हो गया है. इधर, रूना खातून ने कहा विधायक जो आरोप लगा रहें हैं, साबित करके दिखाएं. इसलिए आंतरिक कलह पर पर्दा डालने के लिए तृणमूल शीर्ष नेतृत्व ने विधायक मनोरंजन को फिलहाल अपनी विधानसभा सीट बालागढ़ नहीं जाने का आदेश दिया है. ये बात खुद विधायक ने गुरुवार को विधानसभा के बाहर मीडिया से रूबरू होते हुए कही.

मेरे पार्टी कार्यालय में भी की गई तोड़ -फोड़ : मनोरंजन व्यापारी

टीएमसी नेता मनोरंजन व्यापारी कहते हैं, “मैं यह सोचकर टीएमसी में शामिल हुआ था कि मुझे जनता के लिए काम करने का मंच मिलेगा, लेकिन बालागढ़ में कुछ स्थानीय टीएमसी नेता अपराध और भ्रष्टाचार का शो चला रहे हैं. जब मैंने विरोध किया, तो उन्होंने मुझे धमकी दी. मैं अपने क्षेत्र का दौरा करने में असमर्थ हूं क्योंकि अगर मुझे उचित सुरक्षा नहीं मिली तो मेरी हत्या हो सकती है. मेरे पार्टी कार्यालय में भी तोड़ -फोड़ की गई है, मैं इसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करूंगा और देखते हैं कि पार्टी क्या कार्रवाई करती है.

‘मेरी लड़ाई पार्टी के खिलाफ नहींं’

टीएमसी नेता मनोरंजन व्यापारी ने कहा कि मेरी लड़ाई पार्टी के खिलाफ नहीं है, मैं कभी भी हमारी सीएम ममता बनर्जी या अभिषेक बनर्जी के खिलाफ कुछ नहीं कहूंगा. पार्टी के कुछ छोटे कार्यकर्ता खुद को बड़ा नेता मानते थे और गलत काम करने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहे थे, मैंने कहा है इन चंद लोगों के खिलाफ आवाज उठाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें